Hindi

Akshara Singh की 8 साड़ी डिजाइंस, घर की बहू रानी के लिए है परफेक्ट

Hindi

डार्क ब्लू लिनेन साड़ी डिजाइन

अगर आपको क्लासिक लुक चाहिए, तो आप डार्क ब्लू लिनेन साड़ी खरीद सकती हैं। अक्षरा सिंह की ये साड़ी डिजाइंस हर मौके के लिए परफेक्ट हैं। 2000 रुपए के अंदर इस पैटर्न की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक साटन साड़ी

अगर आपको किसी पार्टी में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना है, तो पिंक साटन साड़ी खरीद सकती हैं। अक्षरा सिंह ने खूबसूरत ब्लाउज के साथ प्लेन साड़ी को स्टाइल किया है।

Image credits: @akshara singh
Hindi

व्हाइट साड़ी डिजाइन

टाई एंड डाई व्हाइट साड़ी में अक्षरा सिंह बहुत ही हसीन लग रही हैं। ऑफिस गोइंग वूमन के लिए यह साड़ी डिजाइन परफेक्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लू स्ट्रैप्स साड़ी डिजाइन

ब्लू कलर की स्ट्रैप्स साड़ी में अक्षरा गॉर्जियस लुक दे रही हैं। मैचिंग ब्लाउज और चूड़ी के साथ आप भी इस तरह की साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट टिशू साड़ी

व्हाइट कलर की पैच वर्क टिशू साड़ी में अक्षरा बहुत ही हसीन लग रही हैं। अदाकारा ने इस खूबसूरत साड़ी को येलो ब्लाउज के साथ पहनकर कॉन्ट्रास्ट लुक क्रिएट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

अगर आपको भी साड़ी स्टाइलिंग में दिक्कत होती है, तो ऑलिव ग्रीन रेडी टू वियर साड़ी खरीद सकती हैं। बस एक हुक के साथ आपको ये साड़ी पहननी हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक बनारसी साड़ी

पिंक बनारसी साड़ी पहनकर आप ट्रेडिशनल लुक पा सकती हैं। अक्षरा सिंह की तरह ऐसी साड़ियां आपको 2 से 3 हजार रुपए के अंदर आसानी से मिल जाएंगी। 

Image credits: Instagram

300 रु में हीरोइन जैसे दिखेंगे जलवे ! पहनें 7 फैंसी कॉटन ब्लाउज

गरबा के लिए ट्राई करें 7 स्टाइलिश ड्रेस, झूमने में नहीं होगी दिक्कत

नवरात्रि के 6वें दिन पहनें ग्रे कलर की खूबसूरत साड़ियां, हर कोई करेगा रंग की तारीफ

माधुरी दीक्षित के 6 ईजी बन, करवाचौथ पर शॉर्ट हेयर पर करें ट्राय