साइड ओपन विथ क्लिप हेयरलुक आपको रॉयल और क्लासी लुक देगी। बाल छोटे हैं, तो इस हेयरस्टाइल को जरूर ट्राई करें।
साड़ी के साथ क्या करें ये सोचने से बढ़िया है, ब्लो ड्रायर और स्ट्रेटनर से बाल को सेट करें और वामिका की तरह ओपन हेयर लुक लें और दिखें शानदार।
आउटिंग हो या डेटिंग, वेस्टर्न लुक के साथ आप इस तरह के हाफ पोनी टेल लुक टाई कर सकते हैं। ये दिखने में फंकी और स्टाइलिश लगता है।
बॉडी कॉन आउटफिट हो या क्रॉप टॉप ऐसे हाई एंड टाई पोनी टेल हेयर लुक आपको भी ड्रिमी और ग्लैमरस लुक देगी।
साड़ी-लहंगा या एथनिक के साथ चाहिए शानदार खूबसूरती तो आप इस तरह बैंग्स वाली गजरा हेयरस्टाइल बना सकती हैं। ये काफी डिसेंट और क्लासी लगेगी।
क्लासी और एलिगेंट लुक चाहिए तो थोड़ा फन तो बनता ही है। आप बालों के साइड से इस तरह के ब्रेडेड हेयर लुक बनाएं और पाएं ग्लैम ब्यूटी।
बन विथ बैंग्स हेयरस्टाइल आपको क्लासी और ग्लैमरस लुक देगा। गाउन और ड्रेस के साथ डिसेंट लुक चाहिए, तो ये हेयरस्टाइल काफी स्टाइलिश है।
नवरात्रि में दिखेंगी प्योर गुजराती, बांधनी नहीं पहनें ये 7 पटोला साड़ी
गरबा में दिखेगा जलवा, पहनें वामिका गब्बी से 5 लहंगा डिजाइंस
Akshara Singh की 8 साड़ी डिजाइंस, घर की बहू रानी के लिए है परफेक्ट
300 रु में हीरोइन जैसे दिखेंगे जलवे ! पहनें 7 फैंसी कॉटन ब्लाउज