पिया की बढ़ेगी हार्ट बीट, करवाचौथ पर पहनें 6 डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस
Other Lifestyle Sep 29 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:alia bhatt v neck blouse
Hindi
डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस
सही ब्लाउज आपके लुक को एलीगेंट, बोल्ड और ग्लैमरस बना सकता है। इस करवाचौथ पर आप इस तरह के फैंसी डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस चुन सकती हैं। जो आपको स्टाइल को बूस्ट करेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
स्वीर्टहार्ट डीप नेक ब्लाउज
इस तरह के स्वीर्टहार्ट डीप नेक ब्लाउज, लुक में थोड़ा बोल्डनेस और स्टाइलिश ऐक्सेंट जोड़ती है। करवाचौथ फेस्टिव में इस तरह के पैटर्न ट्राय करना शानदार रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
लेटेस्ट कट-आउट डीप नेक
V-नेक या U-नेक से बोर हो चुके हैं तो यह लेटेस्ट कट-आउट डीप नेक डिजाइन पार्टी लुक या रोमांटिक शाम के लिए परफेक्ट है। आप इसे सिल्क, जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
क्लासिक V-नेक ब्लाउज
यह ब्लाउज साड़ी के पारंपरिक लुक को भी मॉडर्न टच देता है। हल्की एम्ब्रॉयडरी या सिंपल मिरर वर्क के साथ यह डिजाइन हर फैब्रिक के साथ मैच करता है। इसे करवाचौथ पर जरूर ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
प्लंजिंक नेक डीप कट ब्लाउज
साड़ी के साथ यह प्लंजिंक नेक डीप कट ब्लाउज, बहुत एलीगेंट और ग्रेसफुल दिखता है। इसमें आप स्लीव्स की जगह ऐसी बेबी स्लीव्स डिजाइन चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फैंसी लटकन डीप नेक डिजाइन
हाफ स्लीव के साथ डीप नेक ब्लाउज कमाल लगते हैं। एम्ब्रॉयडरी या गोटा वर्क के अलावा आप इस तरह का फैंसी लटकन डीप नेक डिजाइन चुनकर लुक और भी ग्लैमरस बना सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
इन्फिनिटी डीप नेक डिजाइन
फ्रंट पर क्रॉस स्ट्रैप या इन्फिनिटी डिटेल वाला डीप नेक का यह डिजाइन यूनिक और बोल्ड लगेगा। इसे जब आप पहनेंगी तो पिया की नजरें सिर्फ आपके ऊपर टिक जाएंगी।