Hindi

सिंदूर खेला में सबकी निगाहें आप पर, लाल पाड़ साड़ी संग पहनें ये ब्लाउज

Hindi

नेट मिनी पफ स्लीव

मॉर्डन और ग्लैमरस लुक चाहिए तो आप ऐसे मिनी पफ स्लीव रेड कलर के नेट के फैब्रिक के साथ बनवा सकती हैं। ये काफी क्लासी और अलग लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव ब्लाउज

पफ स्लीव लुक भी बंगाली स्टाइल ब्लाउज की आम डिजाइन है। इसे यूनिक और स्टाइलिश टच देने के लिए इसमें डोरी या घुंघरू का डिजाइन दे सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

वहाइट लेस स्लीव

बंगाली स्टाइळ ब्लाउज में इस तरह व्हाइट लेस का काम देख सकती हैं, ये काफी यूनिक और स्टाइलिश दिखता है आप प्लीट को चौड़ा या पतला अपने हिसाब से कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लीटेड स्लीव ब्लाउज

ब्लाउझ के स्लीव को सिंपल रखने बजाएं बंगाली टच देना चाहती हैं, तो इस तरह प्लीटेड स्लीव बनवा सकती हैं। आप इस प्लीट को फ्रंट और बैक गले में भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल बलून स्लीव

लाल पाड़ साड़ी को देना चाहती हैं, ट्रेडिशनल और ग्लैमरस लुक तो आप इस तरह ट्रेडिशनल बलून स्लीव में ब्लाउज पहन सकती हैं, जो काफी यूनिक लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोल्डन बूटी वर्क ब्लाउज

लाल पाड़ साड़ी की शान बढ़ानी है, तो इस तरह गोल्डन बुटी वर्क वाली साड़ी भी कमाल की लगेगी। आप चाहें, तो प्लेन ब्लाउज के अलावा इस तरह खूबसूरत गोल्डन बूटी का काम भी ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

प्लीटेड एंड लेस वर्क ब्लाउज

गले और बाजू में लेस की खूबसूरती ही बंगाली स्टाइल ब्लाउज और पहनावे की असली पहचान है। पफ स्लीव नहीं पहनना है, तो इस तरह डबल प्लीटेड लेस वाली ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest

रूप निखरेगा चांद सा! करवा चौथ में पहनें एंब्रॉयडरी 6 रंगों की साड़ियां

Dusshera 2025 घूमने के लिए चुनें 8 रेड-ब्लू सूट, संस्कार के संग पाएं गॉर्जियस लुक

पिया की बढ़ेगी हार्ट बीट, करवाचौथ पर पहनें 6 डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस

अविका गौर स्टाइल की 6 लाइटवेट साड़ियां, इस करवाचौध करें ट्राय