Hindi

रूप निखरेगा चांद सा, करवा चौथ में पहनें एंब्रॉयडरी 6 रंगों की साड़ियां

Hindi

ग्रीन रेड एंब्रॉयडरी साड़ी

करवा चौथ में एक रंग के बजाय 2 रंगों की साड़ियां पहन सज जाएं। आप चटक लाल और मेहंदी ग्रीन कलर की साड़ी पहन सज सकती हैं। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

एंब्रॉयडरी मैरून गोल्डन साड़ी

एंब्रॉयडरी मैरून गोल्डन साड़ी करवा चौथ के लिए परफेक्ट साड़ी है। ऐसी साड़ी के साथ आपको गोल्डन सीक्वेन वर्क ब्लाउज पेयर करना चाहिए। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

ऑर्गेंजा रेड कलर साड़ी

करवा चौथ में फंक्शन के दौरान आप ऑर्गेंजा रेड कलर साड़ी पहन खुद को नई दुल्हन की तरह सजा सकती हैं। साथ में रेड मोती माल पहनें। 

Image credits: PINTEREST
Hindi

गोल्डन साड़ी डिजाइन

डिफेरेंट कलर से सजी गोल्डन बेस की साड़ियां भी खास मौके को लिए खरीदी जा सकती हैं। ऐसी साड़ियां हजार रु की कीमत में आ जाती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

पीच कलर साड़ी

फ्रिल से सजी पीच कलर की साड़ियां आप करवा चौथ में पहन कम उम्र की दिखें। साथ में एंब्रॉयडरी ब्लाउज लुक को इनहेंस करेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन किरन बॉर्डर साड़ी

किरन बॉर्डर के पल्लू से सजी ग्रीन प्लेन साड़ी में भले ही कोई खास वर्क न किया गया हो लेकिन इसकी खूबसूरती बॉर्डर बढ़ा रहा है। साथ में कंट्रास्ट कलर ब्लाउज खास है।

Image credits: instagram

Dusshera 2025 घूमने के लिए चुनें 8 रेड-ब्लू सूट, संस्कार के संग पाएं गॉर्जियस लुक

पिया की बढ़ेगी हार्ट बीट, करवाचौथ पर पहनें 6 डीप नेक ब्लाउज डिजाइंस

अविका गौर स्टाइल की 6 लाइटवेट साड़ियां, इस करवाचौध करें ट्राय

डिसेंट + स्टनिंग, वामिका गब्बी का कातिलाना हेयरस्टाइल देगा ड्रीमी लुक