डेली वियर क्यों हो बोरिंग? पहनें Mouni Roy सी लाइटवेट 8 स्टाइलिश साड़ी
Other Lifestyle Oct 01 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
पेस्टल शेड्स में फ्लोरल प्रिंट साड़ी बहुत ही गॉर्जियस लुक क्रिएट करती हैं। डेली वियर या फिर घूमने जाने के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट होती है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक प्रिटेंड कॉटन साड़ी
ब्लैक प्रिटेंड कॉटन साड़ी भी क्लासिक लुक क्रिएट करती हैं। ऑफिस गोइंग वुमन इस तरह की साड़ी डेली वियर में यूज कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप इस साड़ी को स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
व्हाइट साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर
अगर आप धार्मिक प्रवृति की हैं, तो पूजा पाठ के लिए इस तरह की साड़ी यूज कर सकती हैं। व्हाइट गोल्डन साड़ी में मौनी की खूबसूरती देखते ही बनती है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर
रेगुलर यूज के लिए आप ब्लैक साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। मौनी रॉय की तरह लाइटवेट ब्लैक साड़ी खरीदें जिस पर गोल्डन लेस लगा हो। आप इसे सिंपल या ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।
Image credits: Instagram
Hindi
सनफ्लावर प्रिंट व्हाइट साड़ी
मौनी रॉय सनफ्लावर प्रिंट जॉर्जेट साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। पूरी साड़ी पर ब्लैक लाइन बनाया गया है। इस रह की साड़ी आप रेगुलर के साथ-साथ किटी पार्टी के लिए भी यूज कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन प्लेन साड़ी
मौनी रॉय की तरह फिगर हैं जिसे आप फ्लॉन्ट करके पिया का दिल चुराना चाहती हैं, तो इस लुक को कॉपी करें। प्लेन साड़ी में मौनी बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पिंक रेडी टू वियर साड़ी
रेडी टू वियर साड़ी भी आप खास मौके के लिए ट्राई कर सकती हैं। मौनी का साड़ी गाउन लुक क्रिएट कर रहा है। 2-3 हजार में इस पैटर्न की साड़ी मिल जाएंगी।