Hindi

डेली वियर क्यों हो बोरिंग? पहनें Mouni Roy सी लाइटवेट 8 स्टाइलिश साड़ी

Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

पेस्टल शेड्स में फ्लोरल प्रिंट साड़ी बहुत ही गॉर्जियस लुक क्रिएट करती हैं। डेली वियर या फिर घूमने जाने के लिए इस तरह की साड़ी परफेक्ट होती है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक प्रिटेंड कॉटन साड़ी

ब्लैक प्रिटेंड कॉटन साड़ी भी क्लासिक लुक क्रिएट करती हैं। ऑफिस गोइंग वुमन इस तरह की साड़ी डेली वियर में यूज कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप इस साड़ी को स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर

अगर आप धार्मिक प्रवृति की हैं,  तो पूजा पाठ के लिए इस तरह की साड़ी यूज कर सकती हैं। व्हाइट गोल्डन साड़ी में मौनी की खूबसूरती देखते ही बनती है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी विद गोल्डन बॉर्डर

रेगुलर यूज के लिए आप ब्लैक साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। मौनी रॉय की तरह लाइटवेट ब्लैक साड़ी खरीदें जिस पर गोल्डन लेस लगा हो। आप इसे सिंपल या ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

सनफ्लावर प्रिंट व्हाइट साड़ी

मौनी रॉय सनफ्लावर प्रिंट जॉर्जेट साड़ी में बेहद हसीन लग रही हैं। पूरी साड़ी पर ब्लैक लाइन बनाया गया है। इस रह की साड़ी आप रेगुलर के साथ-साथ किटी पार्टी के लिए भी यूज कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन प्लेन साड़ी

मौनी रॉय की तरह फिगर हैं जिसे आप फ्लॉन्ट करके पिया का दिल चुराना चाहती हैं, तो इस लुक को कॉपी करें। प्लेन साड़ी में मौनी बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक रेडी टू वियर साड़ी

रेडी टू वियर साड़ी भी आप खास मौके के लिए ट्राई कर सकती हैं। मौनी का साड़ी गाउन लुक क्रिएट कर रहा है। 2-3 हजार में इस पैटर्न की साड़ी मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram

महानवमी में पूजा के समय पहनें पर्पल एंब्रॉयडरी साड़ी, दिखेंगी सबसे सुंदर

दिवाली की शाम बनाए रंगीन, हिना खान से इंस्पायर 8 ड्रेस और ज्वेलरी कॉम्बिनेशन

दशहरा+दिवाली पर सोने सा चमकें, खरीदें 8 राजस्थानी गोटा पट्टी सूट सेट

सिंदूर खेला में सबकी निगाहें आप पर, लाल पाड़ साड़ी संग पहनें ये ब्लाउज