Hindi

करवाचौथ पर पाएं परफेक्ट बॉडी शेप, पहनें ये 7 पैडेड ब्लाउज

Hindi

पैडेड ब्लाउज डिजाइन

पैडेड ब्लाउज स्टाइल के साथ कॉन्फिडेंस भी कमाल का देते हैं। आप करवाचौथ के लिए इन ब्लाउज डिजाइन का इस्तेमाल कर सकती हैं इसे पहनेकर आप फैशन क्वीन दिखेंगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

क्रिस क्रॉस पैडेड ब्लाउज

पैडेड ब्लाउज स्टाइल के साथ कॉन्फिडेंस भी कमाल का देते हैं। आप इस करवाचौथ पर क्रिस क्रॉस पैडेड ब्लाउज डिजाइन पहनकर फैशन क्वीन दिखेंगी।

Image credits: social media
Hindi

स्क्वायर नेक लाइन पैडेड ब्लाउज

आप जब भी टेलर से ऐसा पैडेड ब्लाउज सिलवाएं तो डीप नेक की बजाय स्क्वायर नेक लाइन चुनें। इसे जब आप नई साड़ी के साथ पहनेंगी तो ये काफी ग्रेसफुल लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

कटआउट पैडेड ब्लाउज डिजाइन

ब्रेस्ट ज्यादा हैवी नहीं है तो डीप नेक की बजाय कटआउट पैडेड ब्लाउज डिजाइन चुनें। यहां सारा फोकस क्लीवेज पर होता है। साथ में बैक थोड़ा डीप रखें तभी लुक खिलेगा

Image credits: instagram
Hindi

हॉल्टर नेक पैडेड ब्लाउज

बनारसी साड़ी के साथ आप इस तरह का फैंसी हॉल्टर नेक पैडेड ब्लाउज चुन सकती हैं। आजकल ये बहुत डिमांड में है। इसे स्टिच कराने के अलावा आप रेडीमेड भी खरीद सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक पैडेड मैटलिक ब्लाउज

हर महिला की अलमारी में एक ऐसा डीप नेक पैडेड मैटलिक ब्लाउज होना चाहिए। आप इस करवाचौथ पर इसे मल्टीपल साड़ी के साथ पेयर करके वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पैडेड स्टाइल डीप नेक ब्लाउज

इन महिलाओं के कंधे चौड़े होते हैं वह पैडेड स्टाइल पैडेड स्टाइल डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। ये जितने खूबसूरत लगते हैं उतना हॉट लुक देते हैं। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड पैडेड ब्लाउज

सीक्वेन वर्क गोल्ड पैडेड ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। इसे वी नेक पर तैयार किया गया है। रेडीमेड ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगी। इसे आप सोबर साड़ी संग टीमअप कर डिसेंट लग सकती हैं।

Image credits: Pinterest

दशहरा के लिए नहीं खरीदे कपड़े? पुराने सूट को दुपट्टा से दें फैंसी लुक

डेली वियर क्यों हो बोरिंग? पहनें Mouni Roy सी लाइटवेट 8 स्टाइलिश साड़ी

महानवमी में पूजा के समय पहनें पर्पल एंब्रॉयडरी साड़ी, दिखेंगी सबसे सुंदर

दिवाली की शाम बनाए रंगीन, हिना खान से इंस्पायर 8 ड्रेस और ज्वेलरी कॉम्बिनेशन