Hindi

Rani Mukerji के लेटेस्ट 4 साड़ी लुक, करवा चौथ+दिवाली पर करें रिक्रिएट

Hindi

नवरात्रि में रानी के रंग

नवरात्रि में रानी मुखर्जी बिल्कुल ट्रेडिशनल रंग में रंगी नजर आती हैं। इस बार भी उनके 4 साड़ी लुक देखने को मिलें। जिसमें वो बला की हसीन लग रही थीं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी में रानी

लाइट ब्लू बनारसी साड़ी में रानी बहुत ही खूबसूरत लगीं। सिल्वर वर्क से सजी इस तरह की साड़ी आप दिवाली और करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चांदबाली के साथ स्टाइल किया साड़ी

रानी ने बनारसी साड़ी को चांदबाली के साथ स्टाइल किया था। माथे पर बिंदी और आंखों में काजल उन्हें और भी खास बना रहे थे।

Image credits: instagram
Hindi

रेड जॉर्जेट साड़ी विद गोल्डन वर्क

रेड जॉर्जेट साड़ी में भी रानी मुखर्जी इस नवरात्रि नजर आईं। साड़ी के बॉर्डर पर कटआउट गोल्डन जरी का काम किया गया था। ब्लाउज पर भी सुंदर डिजाइन थे। करवा चौथ के लिए यह लुक बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड एंड ग्रीन एंब्रॉयडरी वर्क बंगाली साड़ी

रेड एंड ग्रीन एंब्रॉयडरी बंगाली साड़ी में रानी प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ सिल्वर इयररिंग्स जोड़ा है। ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप में वो फ्रेश लुक दे रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

चॉकलेट ब्राउन साड़ी

हाल ही में अवॉर्ड सेरेमनी में रानी ने गोट्टा पट्टी चॉकलेट ब्राउन साड़ी पहनी थीं। उनका यह लुक दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट है। 

Image credits: instagram

फेस्टिवल में बनवाएं सिल्क के 6 फैंसी ब्लाउज डिजाइन, हर मौके में निखरेगा रूप

Lal Bahadur Shastri Jayanti: शास्त्री जी के प्रेरणादायक विचार, जो जीवन को देंगे नई सोच

करवाचौथ पर पाएं परफेक्ट बॉडी शेप, पहनें ये 7 पैडेड ब्लाउज

दशहरा के लिए नहीं खरीदे कपड़े? पुराने सूट को दुपट्टा से दें फैंसी लुक