Rani Mukerji के लेटेस्ट 4 साड़ी लुक, करवा चौथ+दिवाली पर करें रिक्रिएट
Other Lifestyle Oct 02 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
नवरात्रि में रानी के रंग
नवरात्रि में रानी मुखर्जी बिल्कुल ट्रेडिशनल रंग में रंगी नजर आती हैं। इस बार भी उनके 4 साड़ी लुक देखने को मिलें। जिसमें वो बला की हसीन लग रही थीं।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी साड़ी में रानी
लाइट ब्लू बनारसी साड़ी में रानी बहुत ही खूबसूरत लगीं। सिल्वर वर्क से सजी इस तरह की साड़ी आप दिवाली और करवा चौथ पर ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चांदबाली के साथ स्टाइल किया साड़ी
रानी ने बनारसी साड़ी को चांदबाली के साथ स्टाइल किया था। माथे पर बिंदी और आंखों में काजल उन्हें और भी खास बना रहे थे।
Image credits: instagram
Hindi
रेड जॉर्जेट साड़ी विद गोल्डन वर्क
रेड जॉर्जेट साड़ी में भी रानी मुखर्जी इस नवरात्रि नजर आईं। साड़ी के बॉर्डर पर कटआउट गोल्डन जरी का काम किया गया था। ब्लाउज पर भी सुंदर डिजाइन थे। करवा चौथ के लिए यह लुक बेस्ट है।
Image credits: instagram
Hindi
रेड एंड ग्रीन एंब्रॉयडरी वर्क बंगाली साड़ी
रेड एंड ग्रीन एंब्रॉयडरी बंगाली साड़ी में रानी प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ सिल्वर इयररिंग्स जोड़ा है। ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप में वो फ्रेश लुक दे रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
चॉकलेट ब्राउन साड़ी
हाल ही में अवॉर्ड सेरेमनी में रानी ने गोट्टा पट्टी चॉकलेट ब्राउन साड़ी पहनी थीं। उनका यह लुक दिवाली पार्टी के लिए परफेक्ट है।