Hindi

सिल्क बनारसी सूट की डिमांड, करवा चौथ पर इन डिजाइन में खूबसूरत दिखें आप

Hindi

डिमांड में सिल्क बनारसी सूट

फेस्टिव सीजन के बीच एक बार फिर सिल्क बनारसी सूट की डिमांड बढ़ गई है। प्रियंका चोपड़ा ने प्योर सिल्क बनारसी डिटेल सूट पहना है। आप भी करवा चौथ 2024 के लिए ऐसा लुक चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सिल्क शरारा सूट

अनारकली से हटकर बनारसी-सिल्क पैटर्न पर इस तरह का शरारा सूट चुनें। रश्मिका ने वी नेकलाइन पर कुर्ती संग प्लाजो कैरी किया है। बाजार में 2-3 हजार रुपए के बीच ऐसा सूट मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी शरारा सेट

बनारसी शरारा सेट बहुत खूबसूरत लुक देती है। काजोल ने लाइम ग्रीन कलर में इसे कैरी किया है। करवा चौथ पर मिनिमल लुक के लिए इसे चुना जा सकता है। ये बहुत ग्रेसफुल लुक देगा। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सलवार सूट की डिजाइन

अगर आपका वजन ज्यादा है तो हैवी बस्ट को कवर करते हुए आप मृणाल ठाकुर का सलवार सूट कैरी कर सकती हैं। ये बहुत प्यारा लगता है। इसे सिलवाने के साथ ऑनलाइन भी खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सलवार सूट लेटेस्ट

करिश्मा कपूर की तरह बॉसी लुक के लिए आप सिगरेट पैंट प्लाजो संग कॉलर नेक कुर्ती कैरी कर सकती हैं। ये करवा चौथ के अलावा दिवाली या अन्य फेस्टिवल के लिए भी चुना जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी सूट की डिजाइन

हिना खान ने ब्रोकेड और जरी पैटर्न पर बनारसी-सिल्क सूट कैरी किया गया है। एक्ट्रेस ने शरारा पहना है। आप चाहे तो सिगरेट पैंट कैरी कर सकती हैं। आप इसे मैचिंग इयररिंग्स संग टीमअप करें।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी फ्लोरल सलवार सूट

बनारसी ब्रोकेड पैटर्न पर बनारसी फ्लोरल सूट बहुत प्यारा लग रहा है। सारा ने लॉन्ग कुर्ती संग मैचिंग स्ट्रेट सलवार और ऑर्गेंजा दुपट्टा पहना है। बाजार में 3 हजार तक ऐसा सूट मिल जाएगा।

Image credits: instagram

Rani Mukerji के लेटेस्ट 4 साड़ी लुक, करवा चौथ+दिवाली पर करें रिक्रिएट

फेस्टिवल में बनवाएं सिल्क के 6 फैंसी ब्लाउज डिजाइन, हर मौके में निखरेगा रूप

Lal Bahadur Shastri Jayanti: शास्त्री जी के प्रेरणादायक विचार, जो जीवन को देंगे नई सोच

करवाचौथ पर पाएं परफेक्ट बॉडी शेप, पहनें ये 7 पैडेड ब्लाउज