Hindi

रख रही हैं पहला करवा चौथ का व्रत, Khushi सी 6 फैंसी साड़ी करें ट्राय

Hindi

जरी बॉर्डर सिल्क साड़ी

जरी बॉर्डर की सिल्क साड़ियां करवा चौथ में काफी फैशनेबल लगती हैं। आप गोल्डन प्लेन ब्लाउज के साथ ऐसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक एंब्रॉयडरी साड़ी

पिंक एंब्रॉयडरी साड़ी में गोल्डन बॉर्डर का इस्तेमाल हुआ है। आप ऐसी साड़ी के साथ रखा हुआ गोल्डन ब्लाउज भी ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर पिंक एंब्रॉयडरी साड़ी

कई रंगों से सजी मल्टीकलर मजेंटा पिंक साड़ी में यू शेप ब्लाउज काफी फैंसी लग रहा है। आप ऐसी साड़ी के साथ मैचिंग बेल्ट लगाकर सज सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेन ग्रीन क्रीम कलर साड़ी

आप सीक्वेन ग्रीन क्रीम कलर साड़ी पहनकर खास मौकों पर सज सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ डीप नेकलाइन ब्लाउज फुल स्लीव्स में पहनें। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा गोल्डन बॉर्डर साड़ी

सी ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी की खासियत उसके बॉर्डर में किया गया वर्क है। आप ऐसी साड़ी को खास बनाने के लिए मैचिंग हार पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मजेंटा पिंक साड़ी

मल्टीकलर साड़ी पहनने का मन नहीं है तो लाल या फिर गुलाबी रंग की मजेंटा पिंक साड़ी पहन खुद को खूबसूरत दिखा सकती हैं। साथ में पिंक मोती या जरकन वाला नेकलेस पेयर करें।

Image credits: Social Media

सिल्क-बनारसी सबपर जचेंगे 6 एंब्रायडरी ब्लाउज डिजाइन, करवाचौथ पर बनवाएं

सब पूछेंगे कहां से लगवाई ? करवा चौथ के लिए सेव करें 7 मेहंदी डिजाइन

बढ़ती उम्र में भी खूबसूरती रहेगी बरकरार, ट्राय करें नीता अंबानी से 6 सूट डिजाइन

सिल्क बनारसी सूट की डिमांड, करवा चौथ पर इन डिजाइन में खूबसूरत दिखें आप