करवा चौथ पर मिलेगा महारानियों सा लुक, पहनें 7 ट्रेंडी लाल सिल्क साड़ी
Other Lifestyle Oct 04 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
पश्मीना सिल्क साड़ी
कश्मीर की पश्मीना सिल्क साड़ी इस साल की ट्रेंडी और लेटेस्ट साड़ी रही है, ऐसे में अगर आपको करवा चौथ पर ट्रेंडी लुक चाहिए तो आप पश्मीना सिल्क साड़ी पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
पटोला सिल्क साड़ी
गुजाराती स्टाइल में सजने संवरने का मन है, तो इस बार नॉर्मल सिल्क साड़ी से थोड़ा हटके ट्राई करें। इस साल करवा चौथ पर पहनें रेड पश्मीना साड़ी और दिखें सुंदर।
Image credits: Pinterest
Hindi
पैठणी सिल्क साड़ी
पैठणी साड़ी की सुंदरता भी बनारसी से कम नहीं, हाथ से बुनी हुई ये साड़ी चटक लाल रंग में आपको देगी प्योर सुहागन वाइब।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क साड़ी विथ ब्रोकरेड वर्क
ब्रोक्रेड पैटर्न में भी सिल्क साड़ी बहुत कमाल लगती है। लाल रंग की बनारसी या कतान सिल्क में इस तरह कि साड़ी देगी सेलेब्स वाली वाइब।
Image credits: Pinterest
Hindi
घारचोला गज्जी सिल्क साड़ी
गुजाराती लुक चाहिए या फिर ट्रेडिशनल अंदाज, पहनें बांधनी वर्क के साथ खूबसूर घारचोला साड़ी और दिखें परम सुंदरी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्क साड़ी विथ जरदोजी वर्क
करवा चौथ में हैं इस साल की नई दुल्हन तो इससे बढ़िया कुछ और नहीं, सिंपल सिल्क साड़ी के बजाए इस बार पहनें जरदोजी वर्क वाली ये बेहतरीन साड़ी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कतान सिल्क साड़ी
कतान सिल्क में बनारसी साड़ी की ये डिजाइन नई दुल्हन हो या सुहागन हर किसी की सुंदरता को बढ़ाने वाली पीस है। इस साड़ी की डिजाइन ही नहीं नहीं लुक भी काफी रॉयल और क्लासी है।