Hindi

करवाचौथ से शादी तक की करलें तैयारी, सिलवाएं ब्लाउज के 7 मॉडेस्ट डिजाइन

Hindi

मल्टीकलर बीडेड ब्लाउज

कैप स्लीव्स वाला बीड्स वर्क ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इस पर किया गया मल्टीकलर मोतियों और बीड्स का हैवी काम जो देगी साड़ी को शानदार और हैवी लुक।

Image credits: pinterest
Hindi

काउल नेक ब्लाउज

काउल नेक ब्लाउज साड़ी को मिनिमलिस्टिक लेकिन स्टाइलिश और ड्रामैटिक लुक देगा। इस ब्लाउज के साथ चोकर-स्टाइल स्टेटमेंट नेकलेस पेयर करें, जो दिखने में ही नहीं पहनने में क्लासी लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

लैवेन्डर बटरफ्लाई ब्लाउज

क्रिएटीव और फ्लावर थीम पर बना ये ब्लाउज ऑर्गेंजा या नेट के कपड़े से बने पफ-स्लीव्स को फ्लाावर डिजाइन दिया गया है। इस तरह का ब्लाउज फेस्टिवल्स के साड़ी और लहंगे के साथ सुंदर लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

नीला लटकन वाला ब्लाउज

ग्लैमरस स्लीवलेस क्रॉप-टॉप डिजाइन ब्लाउज बहुत ही शानदार है। ब्लाउज की डीप V-नेकलाइन जिसके किनारे पर सीक्विन और मोतियों की लटकन है, इसे हैवी लुक दे रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

आइवरी फुल स्लीव्स

ये एक फुल स्लीव्स वाला एलिगेंट और ड्रेप्ड ब्लाउज डिजाइन है। इसकी स्लीव्स में Geometric कट-आउट डिजाइन है, जो साड़ी को मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉर्सेट स्टाइल

कॉर्सेट-स्टाइल का ये ब्लाउज, जिसमें स्ट्रैप्स (Straps) हैं। इस पर सीधे मोतियों और बीड्स का काम है। हल्का बेज रंग का ये ब्लाउज साड़ी या लहंगे के साथ पहना जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्रॉप-स्टाइल ब्लाउज

पर्ल और बीडेड काम वाला एक क्रॉप-स्टाइल ब्लाउज लाल साड़ी के साथ शानदार लगेगी। इसकी स्ट्रिंग फ्रिंज स्लीव्स मोतियों की लंबी लटकन लगी है, जो साड़ी को सिलेब्रिटी लुक देगी।

Image credits: pinterest

जान्हवी से करीना तक, एक्ट्रेस के जानें 5 सस्ते स्किनकेयर हैक

करवा चौथ पर मिलेगा महारानियों सा लुक, पहनें 7 ट्रेंडी लाल सिल्क साड़ी

XL गर्ल्स लगेंगी कर्वी, इंगेजमेंट में पहनें अंशुला कपूर से 7 लहंगे

रख रही हैं पहला करवा चौथ व्रत, Khushi Kapoor सी 6 फैंसी साड़ियां करें ट्राय