Hindi

चांद की चमक में हंसी जाएगी खिल! शरद पूर्णिमा में चुनें 7 पीली साड़ियां

Hindi

सिल्क येलो साड़ी

शरद पूर्णिमा पूजा के दौरान पीले रंग की साड़ी पहनना शुभ माना जाता है। आप साड़ी डिफरेंट फैब्रिक जैसे कि सिल्क, ऑर्गेंजा आदि साड़ी पहन कर सज सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल येलो साड़ी

आप चाहे तो फ्लोरल प्रिंट की हल्की साड़ियां भी पूजा के दौरान पहन सकती हैं। इसके साथ में सिल्क का ब्लाउज पहन खास दिखें। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन बॉर्डर ऑर्गेंजा साड़ी

गोल्डन बॉर्डर से सजी ऑर्गेंजा सिल्क साड़ियां देखने में हैवी लगती हैं और उनका हल्का फैब्रिक शरीर को सुकून देता है। ऐसी साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी भी पहनी जा सकती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

नेट एंब्रॉयडरी साड़ी

नेट की एंब्रॉयडरी साड़ी खास मौके की चमक बढ़ा देती हैं। उनके साथ में चोकर नेकलेस और फुल स्लीव ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन येलो कटआउट बॉर्डर साड़ी

कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ गोल्डन येलो साड़ी आपके पूजा लुक को खास बना देगी। 

Image credits: instagram/itsmelavanya
Hindi

रफल येलो साड़ी

रफल साड़ियां भी कम उम्र की लड़कियों पर खूब जंचती हैं। आप ऐसी साड़ियों के साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest

ढलती उम्र में दिखेगी जवानी, ट्राई करें नीता अंबानी जैसा कंट्रास्ट लुक

करवाचौथ से शादी तक की करलें तैयारी, सिलवाएं ब्लाउज के 7 मॉडेस्ट डिजाइन

जान्हवी से करीना तक, एक्ट्रेस के जानें 5 सस्ते स्किनकेयर हैक

करवा चौथ पर मिलेगा महारानियों सा लुक, पहनें 7 ट्रेंडी लाल सिल्क साड़ी