ब्लैक-सिल्वर पचरंगी रंगकट साड़ी में नीता अंबानी खूबसूरत लग रही है। उन्होंने कंट्रास्ट लुक क्रिएट करते हुए सिंपल गुलाबी ब्लाउज पहना है। आप भी लुक रिक्रिएट कर सकती हैं जानें कैसें।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
ब्लू साड़ी संग पिंक ब्लाउज
नीता अंबानी की तरह आप भी किसी भी प्लेन पिंक ब्लाउज को ब्लू साड़ी के साथ टीमअप करें। ये वाइब्रेंट होने के साथ आंखों को पसंद आता है। ऐसा आउटफिट दीवाली पर रीक्रिएट किया जा सकता है।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ग्रीन साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज
ग्रीन साड़ी हर महिला के पास होती है। हैवी ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं तो राउंड नेक पर सिंपल पिंक कलर ब्लाउज खरीदें। रेडीमेड 300 रुपए तक ऐसे ब्लाउज डिजाइन आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
येलो साडी़ विद पिंक ब्लाउज
पीले और पिंक का कॉम्बिनेशन कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। आप वॉर्डरोब में पड़ी किसी भी पुरानी सिंपल-हैवी साड़ी को राउंड नेक पिंक ब्लाउज के साथ ग्लैमरस बना सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ऑर्गेंजा साड़ी विद पिंक ब्लाउज
प्रिंटेड पैटर्न पर ऑर्गेंजा साड़ी को पार्टी वियर लुक देने के लिए पिंक कलर पर इस तरह का वी नेक ब्लाउज सिलवाएं। स्टिच नहीं कराना चाहती हैं तो ऑनलाइन भी ऐसी डिजाइन देख सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
ब्लैक साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज
ब्लैक के साथ रेड हर कोई पहनता है। आप फैशन को यूनिक और ग्लैमरस बनाते हुए हैवी वर्क पिंक ब्लाउज कैरी करें। ये बहुत सेसी लुक दे रहा है।जॉर्जेट या नेट ब्लैक साड़ी ऐसा लुक ट्राई करें।
Image credits: PINTEREST
Hindi
गोल्डन साड़ी ब्लाउज डिजाइन
गोल्डन साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज हटकर लुक देता है। वार्म कलर पसंद हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में इस तरह की वी नेक पर पिंक ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन मिल जाएगी।