Hindi

6 मेहंदी डिजाइन न करें मिस! करवाचौथ पर पैरों की खूबसूरती बढ़ाएं

Hindi

पैरों के लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन

अगर आप भी इस करवा चौथ पर पैरों को सजाना चाहती हैं, तो यहां जानें 7 बेस्ट मेहंदी डिजाइन आइडियाज, जो आपकी शादीशुदा या अनमैरिड लुक को और अट्रैक्टिव बनाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

सादा बेल स्टाइल मेहंदी डिजाइन

सादा सिंपल लुक चाहती हैं तो आप ये सादा बेल स्टाइल मेहंदी डिजाइन चुनें। इसमें पैरों पर छोटे फूल, मांडला और एन्गेलिक पैटर्न बनते हैं। जो रचने के बाद कमाल लगते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमलिस्ट मेहंदी डिजाइन

अगर आप सिंपल और क्लासिक पसंद करती हैं, तो मिनिमलिस्ट डिजाइन जैसे छोटे फूल, डॉट्स या लाइन पैटर्न लगाएं। ये जल्दी लग जाती है और सुंदर लगती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेडल और जाल वर्क मेहंदी

पैरों के पंजों के चारों ओर फूल और पत्तियों का पैटर्न बनाया जाता है। यह पेडल और जाल वर्क मेहंदी डिजाइन पैर को सुंदरता के साथ लंबाई भी देती है। लगने के बाद ये परफेक्ट दिखता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल वाइन मेहंदी डिजाइन

फूलों की बेल या वाइन पैटर्न पैरों के ऊपर खूब जमती है। यह खूबसूरत डिजाइन लंबाई और एलीगेंस दोनों को बढ़ाती है। आप मोटे पैटर्न वाली ऐसी मेहंदी डिजाइन लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्लासिक पैटर्न फुल फुट मेहंदी

इस डिजाइन में पूरे पैर को सजाया जाता है। इसमें फूल, पत्तियां और हल्के ज्यामितीय पैटर्न होते हैं। ये सुंदर डिजाइंस ट्रेडिशनल लुक के साथ-साथ हर उम्र के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: socail media
Hindi

एंकलेट स्टाइल मेहंदी

इस डिजाइन में पैरों की टखनी के चारों ओर एंकलेट जैसी बनावट बनाई जाती है। ये सुंदर मेहंदी डिजाइन सिंपल लेकिन बेहद स्टाइलिश लुक देती है। आलता लगाएंगी तो ये डिजाइन खुलकर दिखेगी।

Image credits: socail media

पिया जी लेंगे रूप की बलाएं, लाल साड़ी-सूट में करें ये 8 बन हेयर डू

चांद की चमक में मुस्कुराहट जाएगी खिल! Sharad Purnima में पहनें 7 पीली साड़ियां

ढलती उम्र में दिखेगी जवानी, ट्राई करें नीता अंबानी जैसा कंट्रास्ट लुक

करवाचौथ से शादी तक की करलें तैयारी, सिलवाएं ब्लाउज के 7 मॉडेस्ट डिजाइन