Hindi

लहंगा कहीं ना हो जाए तंग! सिलवाते वक्त इन 7 बातों का रखें ध्यान

Hindi

टेलर भैया को सही नाप दे

कई बार टेलर को सही नाप हम नहीं दे पाते हैं। या वो सही से नाप नहीं लेते हैं। जिसकी वजह से लहंगा- की फिटिंग खराब हो जाती है। नाप देते वक्त आराम से खड़े हो और सही माप लेने को बोलें।

Image credits: bhumi pednekar/instagram
Hindi

एक्स्ट्रा फैब्रिक छोड़ना

अक्सर टेलर सिलते वक्त लहंगा चोली में मार्जिन नहीं रखता है। जिसकी वजह से अगर वो टाइट होता है तो हम उसे ढीला नहीं कर सकते हैं। इसलिए टेलर को पहले ही एक्स्ट्रा फैब्रिक छोड़ने को कहें।

Image credits: social media
Hindi

लहंगा के फैब्रिक का चुनाव

लहंगा का कपड़ा ओकेजन के अनुसार चुनें। अगर फेस्टिव सीजन में पहनना है तो कंफर्टेबल लहंगा फैब्रिक चुनें। अगर शादी या सगाई में पहनना है तो हैवी एंब्रॉयडरी का लहंगा चुनें।

Image credits: social media
Hindi

चोली का स्ट्रक्चर

अक्सर हम सेलेब्स को देखकर चोली कुछ ऐसा बनवा लेते हैं जिसे आसानी से कैरी नहीं कर पाते हैं। चोली की फिटिंग और नेक की डीपनेस का खास ख्याल रखें।

Image credits: social media
Hindi

कंफर्ट पर ध्यान दें

खूबसूरती के साथ-साथ कंफर्टे लेबल भी जरूरी है। लहंगा ऐसे बनवाएं कि उसे आसानी से पहनकर आप चल फिर सकती हों। ज्यादा घेरा या कैनकेन वाला लहंगा ना बनवाएं।

Image credits: malaika arora/instagram
Hindi

सही डिजाइन चुनें

आप जिस भी तरह का डिजाइन बनवाना चाहती है। उसकी तस्वीर टेलर को जरूर दिखाएं। अपने शरीर के अनुसार लहंगा बनवाएं। सही डिजाइन आपके लुक को स्मार्ट बना सकता है।

Image credits: social media
Hindi

ट्रायल जरूर करें

लहंगा सिलने के बाद एक बार ट्रायल जरूर लें। इससे आपको फिटिंग और डिजाइन के बारे में समझना आसान होगा। अगर कुछ बदलाव कराने हो तो उसे तुरंत करा सकती हैं।

Image Credits: Instagram