Hindi

SRK की लाडली का 35000 वाला डिजाइनर ब्लाउज, सस्ते में बनाएं अपना!

Hindi

हैवी डिजाइनर ब्लाउज

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान हाल ही में एकबार फिर सुर्ख लाल रंग की साड़ी पहनकर छा गईं। बॉर्डर एंब्रायडरी वाली साड़ी के साथ सुहाना हैवी डिजाइनर ब्लाउज पेयर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

कितनी है ब्लाउज की कीमत

इस ब्लाउज की सुंदरता ने प्राइज के भी खूब ध्यान खींचा। क्योंकि कस्टम रेड गुलखैरा मन्मयी ब्लाउज के लिए सुहाना ने पूरे 34,500 रुपए खर्च किए हैं। लेकिन इसे सस्ते में बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सही फैब्रिक की तलाश

सबसे पहले आपको सुहाना खान की तरह डिजाइनर ब्लाउज पाने के लिए सही फैब्रिक की तलाश करनी होगी। आप सिल्क,में ऐसा गोल्डन एंब्रायडरी मटीरियल देखें जो कि आपको 3 मीटर 1K तक मिल जाएगा। 

Image credits: Our own
Hindi

अलग से खरीदें लेस लटकन

ब्लाउज को डेकोरेट करने के लिए आप अलग के बूटी पैच और गोल्डन जरी वर्क लेस खरीद सकती हैं। जो कि हैवी नेस के लिए आपको सुहाना की तरह बेस के संग स्लीव, नेकलाइन और हेमलाइन पर लगवानी हैं। 

Image credits: social media
Hindi

स्वीटहार्ट नेक और शॉर्ट वेव स्लीव

अब आप लोकल के टैलर के पास जाकर सुहानी ये फोटो दिखाते हुए सेम स्वीटहार्ट डीप नेक और शॉर्ट वेव स्लीव पैटर्न का ब्लाउज बनवाने की बात करें। जो कि बहुत बेसिक डिजाइन है।  

Image credits: instagram
Hindi

बैकलेस पैटर्न को चुनें

सेम टू सेम सुहाना वाला लुक चाहिए तो आप पीछे सिर्फ सिंगल हुक या ऊपर और नीचे डोरी फिटिंग लगवाएं। इससे आपको ब्लाउज हूबहू सुहाना जैसा ग्लैमरस लुक देगा। 

Image credits: social media
Hindi

2 हजार के अंदर बजट

फैब्रिक, लेस, बूटी और दूसरी चीजें खरीदकर लाने के बाद जब आप इसे सिलवाकर पहनेंगी तो आपको ये 2 हजार के अंदर बजट में डिजाइनर ब्लाउज पड़ जाएगा। जो कि एक बहुत सस्ती डील हो सकती है। 

Image Credits: instagram