'मिर्जापुर' की बीना भाभी सी 8 साड़ी,पहन मोहल्ले की हो जाएंगी अट्रैक्श
Hindi

'मिर्जापुर' की बीना भाभी सी 8 साड़ी,पहन मोहल्ले की हो जाएंगी अट्रैक्श

ग्रीन टैक्चर कॉटन साड़ी
Hindi

ग्रीन टैक्चर कॉटन साड़ी

रसिका दुग्गल ग्रीन कलर के टेक्चर कॉटन साड़ी में कहर ढाह रही हैं। इस तरह की साड़ी आप किसी भी इवेंट में पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
ब्लैक जॉर्जेट साड़ी
Hindi

ब्लैक जॉर्जेट साड़ी

मिर्जापुर' वेब सीरीज में 'बीना भाभी' का रोल निभाने वाली अदाकारा ब्लैक साड़ी में मदहोश करने वाला लुक दे रही हैं। साड़ी पर थ्रेड का सुंदर वर्क किया गया है। 

Image credits: Instagram
फ्लोरल प्रिंट पेपर सिल्क साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट पेपर सिल्क साड़ी

रसिका दुग्गल फ्लोरल प्रिंट मैरुन पेपर सिल्क साड़ी में भारतीय नारी लग रही हैं। थोड़ा सा बोल्ड लुक देने के लिए उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। गले में चोकर से लुक पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पैरेट ग्रीन शिफॉन साड़ी

इस तरह की साड़ी आप फेस्टिव सीजन में रिक्रिएट कर सकती हैं। पैरेट ग्रीन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट ग्रीन कलर की साड़ी

ग्रीन कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पर गोल्डन जरी का वर्क कमाल का लग रहा है। साड़ी के बॉर्डर पर लेस वर्क किया गया है। बनारसी ब्लाउज के साथ साड़ी को जोड़कर यूनिक लुक दिया गया है।

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

मेटैलिक टिशू साड़ी

मैटेलिक कलर के टिशू साड़ी में रसिका सिंपल और सोबर लुक दे रही हैं। साड़ी के साथ उन्होंने शॉर्ट जैकेटनुमा ब्लाउज पहना है जो शानदार लग रहा है। 

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

डेनिम साड़ी

डेनिम टैक्चर में बने साड़ी में रसिका ऑसम लग रही हैं। यंग गर्ल पर अदाकारा का यह लुक काफी शानदार लगेगा। कॉलेज गोइंग गर्ल इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

पिंक जॉर्जेट साड़ी

पिंक कलर के जॉर्जेट साड़ी में रसिका बहुत ही सुंदर लग रही है। इस तरह की साड़ी 5K के नीचे आ जाएगी और इसके किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram@rasikadugal
Hindi

पैरेट ग्रीन शिफॉन साड़ी

लाइटवेटेड साड़ी को आप घर या बाहर स्टाइल कर सकती हैं। रसिका ने इस प्लेन साड़ी के साथ बनारसी सिल्क ब्लाउज जोड़ा है। जो बहुत ही सुंदर दिख रहा है। 

Image credits: Instagram@rasikadugal

टेलर की 10 Common Mistakes से खबरदार, नहीं तो सूट की सिलाई होगी बर्बाद

छनक सुन पिघल जाएंगे पतिदेव, पहनें 8 Silver Payal Designs

दिल्ली से भी सस्ता मिलेगा सामान, घूम आएं Noida की ये बाजारें

देखती रह जाएंगी ननद, जब पहनकर निकलेंगी ऐसी Gold Chain Design