Hindi

दिल्ली से भी सस्ता मिलेगा सामान, घूम आएं Noida की ये बाजारें

Hindi

नोएडा की सबसे सस्ती बाजारें

ज्यादातर लोगों को लगता है कि शॉपिंग के लिए दिल्ली से बेस्ट कुछ है नहीं लेकिन ऐसा नहीं है। दरअसल, आज हम आपको राजधानी से सटे नोएडा की सस्ती मार्केट के बारे में बताएंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नोएडा की फेमस अट्टा मार्केट

सोशल मीडिया पर अट्टा मार्केट काफी फेमस है। ये बाजार अपने कपड़ों के साथ सस्ती फुटवियर के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर महिलाओं को सैंडल की बढ़िया डिजाइन कम रेट में मिल जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

नोएडा की सुनहरी बाजार

अट्टा मार्केट के करीब स्थित सुनहरी बाजार भी सस्ती शॉपिंग के लिए एक्सप्लोर की जा सकती है। यहां पर लहंगा-जूलरी के अलावा होम डिकोर आइटम सस्ते दामों में मिल जाते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बाहरा बईस बाजार

नोएडा स्थित बाहरा बईस बाजार एक बार जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए। यहां पर कपड़े-जूलरी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स की शॉप है। जहां पर चीजें खरीद सकते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

जगत फॉर्म बाजार

नोएडा स्थित जगत फॉर्म बाजार महिलाओं के लिए बेस्ट है। यहां पर कॉस्मेटिक, कपड़े, साड़ी काफी सस्ते दामों में मिल जाती है। इसके साथ ही मार्केट का स्ट्रीट फूड खाने भी लोग आते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रह्मपुत्र बाजार

फेस्टिवल की शॉपिंग करनी है तो ब्रह्मपुत्र मार्केट आ सकते हैं। यहां पर नोएडा के ज्यादातर लोग आते हैं। आप चाहे तो इस जगह पर साउथ इंडियन फूड का लुत्फ भी उठा सकते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

इंदिरा बाजार

अगर आप नोएडा में नये-नये आये हैं तो इंदिरा बाजार घूम आएं। कपड़ों से लेकर, जूलरी और किचन तक का सामान इस मार्केट में किफायती दामों पर मिल जाता है। 

Image credits: Freepik@chawakorn2000

देखती रह जाएंगी ननद, जब पहनकर निकलेंगी ऐसी Gold Chain Design

बस 1 रुपए में घर को करें मकड़ी फ्री, आजमाएं ये मेहनत फ्री हैक

घर परआसानी से चमक जाएगा तांबे का बर्तन, इन 5 DIY का करें इस्तेमाल

पतली कमर पर खूब जचेगी, Saba Qamar सी 8 साड़ी