बस 1 रुपए में घर को करें मकड़ी फ्री, आजमाएं ये मेहनत फ्री हैक
Other Lifestyle Sep 15 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
मकड़ी को घर से भगाने का तरीका
वैसे तो मकड़ी को घर से बाहर करने का कोई आम तरीका नहीं है। लेकिन उसे घर के अंदर दाखिल होने से रोक जरूर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
घर में कब दाखिल होते हैं मकड़ी
मकड़ी अपने प्रजनन काल में घर के अंदर ज्यादा दाखिल होते हैं। वे छोटे कीटों की तलाश में घर के अंदर घुसते हैं। ऐसे में अगर घर के अंदर कीड़ों को आने से रोक दें तो।
Image credits: social media
Hindi
जादुई स्प्रे से रोक सकते हैं मकड़ी को
टीकटॉक यूजर ने मकड़ी और कीड़े को घऱ से दूर रखने का तरीका निकाला है। बेहद ही कम पैसे में आप एक जादुई स्प्रे बना सकती है। जिसका इस्तेमाल आप कही भी कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
सिरका से बनाएं स्प्रे
टीकटॉक यूजर लूसी कैलिस बताती है कि घर को स्पाइडर और कीड़े मकोड़े से फ्री रखने के लिए सिरका से स्प्रे बनाएं। कम कीमत में जादुई स्प्रे तैयार हो जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
कैसे बनाएं स्प्रे
एक हिस्सा सिरका में 10 भाग पानी मिलाएं। इसे स्प्रे बोतल में भर लें। सिरका मकड़ियों को दूर रखता है।
Image credits: freepika
Hindi
घर के हर चीज को करें साफ
सिरका वाले स्प्रे से आप घर के हर चीज को साफ करें। फर्नीचर , किचन प्लेटफॉर्म समेत हर चीज को आप साफ कर सकते हैं। यह घर से मकड़ी को सदा के लिए दूर कर देता है। चीजों को चमकाता भी है।