वैसे तो मकड़ी को घर से बाहर करने का कोई आम तरीका नहीं है। लेकिन उसे घर के अंदर दाखिल होने से रोक जरूर सकते हैं।
मकड़ी अपने प्रजनन काल में घर के अंदर ज्यादा दाखिल होते हैं। वे छोटे कीटों की तलाश में घर के अंदर घुसते हैं। ऐसे में अगर घर के अंदर कीड़ों को आने से रोक दें तो।
टीकटॉक यूजर ने मकड़ी और कीड़े को घऱ से दूर रखने का तरीका निकाला है। बेहद ही कम पैसे में आप एक जादुई स्प्रे बना सकती है। जिसका इस्तेमाल आप कही भी कर सकती हैं।
टीकटॉक यूजर लूसी कैलिस बताती है कि घर को स्पाइडर और कीड़े मकोड़े से फ्री रखने के लिए सिरका से स्प्रे बनाएं। कम कीमत में जादुई स्प्रे तैयार हो जाएगा।
एक हिस्सा सिरका में 10 भाग पानी मिलाएं। इसे स्प्रे बोतल में भर लें। सिरका मकड़ियों को दूर रखता है।
सिरका वाले स्प्रे से आप घर के हर चीज को साफ करें। फर्नीचर , किचन प्लेटफॉर्म समेत हर चीज को आप साफ कर सकते हैं। यह घर से मकड़ी को सदा के लिए दूर कर देता है। चीजों को चमकाता भी है।