Hindi

बस 1 रुपए में घर को करें मकड़ी फ्री, आजमाएं ये मेहनत फ्री हैक

Hindi

मकड़ी को घर से भगाने का तरीका

वैसे तो मकड़ी को घर से बाहर करने का कोई आम तरीका नहीं है। लेकिन उसे घर के अंदर दाखिल होने से रोक जरूर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

घर में कब दाखिल होते हैं मकड़ी

मकड़ी अपने प्रजनन काल में घर के अंदर ज्यादा दाखिल होते हैं। वे छोटे कीटों की तलाश में घर के अंदर घुसते हैं। ऐसे में अगर घर के अंदर कीड़ों को आने से रोक दें तो।

Image credits: social media
Hindi

जादुई स्प्रे से रोक सकते हैं मकड़ी को

टीकटॉक यूजर ने मकड़ी और कीड़े को घऱ से दूर रखने का तरीका निकाला है। बेहद ही कम पैसे में आप एक जादुई स्प्रे बना सकती है। जिसका इस्तेमाल आप कही भी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिरका से बनाएं स्प्रे

टीकटॉक यूजर लूसी कैलिस बताती है कि घर को स्पाइडर और कीड़े मकोड़े से फ्री रखने के लिए सिरका से स्प्रे बनाएं। कम कीमत में जादुई स्प्रे तैयार हो जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

कैसे बनाएं स्प्रे

एक हिस्सा सिरका में 10 भाग पानी मिलाएं। इसे स्प्रे बोतल में भर लें। सिरका मकड़ियों को दूर रखता है।

Image credits: freepika
Hindi

घर के हर चीज को करें साफ

सिरका वाले स्प्रे से आप घर के हर चीज को साफ करें। फर्नीचर , किचन प्लेटफॉर्म समेत हर चीज को आप साफ कर सकते हैं। यह घर से मकड़ी को सदा के लिए दूर कर देता है। चीजों को चमकाता भी है।

Image credits: freepik

घर परआसानी से चमक जाएगा तांबे का बर्तन, इन 5 DIY का करें इस्तेमाल

पतली कमर पर खूब जचेगी, Saba Qamar सी 8 साड़ी

7 Necklace Designs जो गोल्डन साड़ी पर देंगे खरे सोने सी चमक

बनने वाली हैं दुल्हन? बनवाएं मंगलसूत्र के 7 यूनिक डिजाइन में से एक