Hindi

बनने वाली हैं दुल्हन? बनवाएं मंगलसूत्र के 7 यूनिक डिजाइन में से एक

Hindi

चांद और सितारा डिजाइन

मंगलसूत्र सुहाग की निशानी होती है ऐसे में आप वाइफ के लिए इस तरह का चांद और सितारा डिजाइन वाला मंगलसूत्र कस्टमाइज करा सकते हैं। ऐसे मंगलसूत्र महिलाओं को काफी पसंद आते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

इन्फिनिटी ईविल आई मंगलसूत्र

आजकल इस तरह के मीनिंगफुल मंगलसूत्र खूब ट्रेंड में हैं। आप ऐसे इन्फिनिटी ईविल आई मंगलसूत्र चुन सकती हैं। ये आपको लीक के हटकर लुक देगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन हार्ट सिंपल मंगलसूत्र

अगर ज्यादा तामझाम नहीं लेकिन स्टाइलिश मंगलसूत्र चाहती हैं तो सिंपल छोटे से गोल्डन हार्ट पैंडेंट के साथ मंगलसूत्र खरीद सकती हैं। ऐसे डिजाइन हर आउटफिट पर जमते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

डायमंड स्टोन डिजाइन मंगलसूत्र

डायमंड में हैवी से लेकर सिंगल स्टोन वाले डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। अगर आपका बजट अच्छा है तो आप ऐसा डायमंड स्टोन डिजाइन मंगलसूत्र चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

डिफरेंट स्टड्स शेप मंगलसूत्र

बात अगर यूनिक डिजाइन की करें तो इसमें डिफरेंट स्टड्स शेप मंगलसूत्र काफी पसंद किया जाता है। पार्टी वियर लुक के लिए आपको इसमें बारीक स्टोन वाले फैंसी डिजाइन भी मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

कुंदन डिजाइन मंगलसूत्र

फैंसी और पार्टी वियर डिजाइन के मंगलसूत्र को पहनना चाहती हैं तो इस तरह के कुंदन, डायमंड और गोल्ड के मंगलसूत्र को ट्राई कर सकती हैं। जो कि बहुत ही कमाल लगते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

डैली डिजाइन मंगलसूत्र

डैली डिजाइन मंगलसूत्र काफी पैटर्न देखने को मिल जाएंगे। ज्यादातर इसमें सिंगल अनकट डायमंड या गोल्ड पेंडल को पसंद किया जाता है। इसे आप बनवा सकती हैं।

Image credits: pinterest

साड़ी-सूट नहीं, Outing के लिए चुनें Parineeti Chopra से 8 कैजुअल Look

दिवाली पर इससाल पहनें 8 Payal-Bichiya Designs, लगेंगी साक्षात लक्ष्मी!

पैडेड ब्लाउज को घर पर करें बाजार जैसा Dry Clean, लगेगा जैसे नया खरीदा

Gold और डायमंड से बनाएं सगाई खास, दुल्हन को पहनाएं ये 10 यूनिक रिंग