देखने में बेहद एलिगेंट लुक देने वाली इस तरह की रुनके वाली मीना पायल भी आप साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। ये बहुत ही विटेंज और रॉयल लुक देती हैं।
मीनाकारी डिजाइन वाले बिछिया आप साड़ी से लेकर फैंसी सूट के साथ में पहन सकती हैं। कलर ऑप्शन में आपको इसमें ग्रीन और मैरून जैसे कई रंग और सबसे ज्यादा डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
फूलों वाली पायल और बिछिया देखने में बेहद खूबसूरत लगती है। इस तरह की बिछिया खासकर चौड़े पैरों में बेहद खूबसूरत लुक देने का काम करती हैं। इसे जरूर आजमाएं।
बिछिया में फैंसी डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह के खूबसूरत स्टोन वर्क सिल्वर पायल-बिछिया के डिजाइन पैरों में पहन सकती हैं। इसमें आप आउटफिट से कलर मैच भी कर सकती हैं।
आप चाहें तो इस तरह के प्योर सिल्वर बिछिया डिजाइन को भी चुन सकती हैं। ये एडजस्टेबल सिल्वर बिछिया हैं जो आपको अलग-अलग डिजाइन में देखने को मिल जाएंगे।
तरह की गोल्डन कॉइन वर्क पायल जब आप पैरों में पहनेंगी तो महावर लगाना ना भूलें। ऐसे पायल पर महावर बहुत ही खूबसूरत और स्टनिंग लगता है।
सिल्वर में आपको कई तरह के अलग-अलग ऐसी घूंघरू चेन पैटर्न पायल देखने को मिल जाएंगी। ये सबसे ज्यादा महिलाओं द्वारा रेगुलर बेसिस पर पहनी जाती हैं और खूब चलती हैं।
आजकल छल्ले पैटर्न में भी कई तरह के डिजाइंस आने लगे हैं। इसमें आप चाहें तो एक उंगली में फूलों वाले डिजाइन के साथ ऐसे छल्ला वाले बिछिया को पैरों में मिक्स करके पहन सकती हैं।