वेडिंग लहंगा हर लड़की के लिए बहुत खास होता है। ऐसे में इसे संभाल कर रखने के लिए आप ये आसान तरीके अपना सकते हैं, जिससे सालों साल इसकी चमक और कपड़ा नए जैसा रहेगा।
ब्राइडल लहंगे को स्टोर करने के लिए कभी भी इसे सीधा घड़ी ना करें। इसे हमेशा उल्टा करके घड़ी करें, ऐसा करने से इसकी जरी खराब नहीं होती है।
लहंगे पर कई तरह की एंब्रॉयडरी की जाती है, जिसके कारण कई बार एक दूसरे से टकराने पर ही एंब्रॉयडरी खराब हो सकती है। ऐसे में ध्यान रखें कि लहंगे की एंब्रॉयडरी एक दूसरे से टकराए ना।
ब्राइडल लहंगे को कभी भी छोटी घड़ी करके आपको फोल्ड करके नहीं रखना चाहिए। आपको हमेशा या तो इसे हैंग करके रखना चाहिए या फिर इसकी बड़ी सी घड़ी बनाकर स्टोर करें।
ब्राइडल लहंगा भले या बार-बार नहीं पहने, लेकिन 6 महीने या 1 साल में इसकी ड्राई क्लीनिंग जरूर कराएं, ताकि लहंगे पर धूल मिट्टी या डस्ट जमा न हो।
लहंगे को फोल्ड करते समय उसकी हर लेयर में या तो मलमल का कपड़ा बिछाए या फिर एक बटर पेपर लगा दें। ऐसा करने से एंब्रॉयडरी खराब होती है, ना ही कपड़ा आपस में चिपकता है।
हैवी लहंगा चोली को स्टोर करने के लिए वायर के हैंगर का इस्तेमाल न करें। आप वुडन हैंगर का ऑप्शन चुन सकते हैं या फिर एक बड़े से बॉक्स में इस लहंगे को स्टोर करके रख सकते हैं।
लहंगे को बंद करके रखने से इसमें अजीब सी गंध आने लगती है। इससे बचने के लिए एक मलमल के कपड़े में नेप्थलीन बॉल को बांधे और उसे लहंगे के बीच में डालकर स्टोर करें।
अपने ब्राइडल लहंगे को ऐसी जगह पर स्टोर करें जहां पर नमी न हो। बीच-बीच में लहंगे को कुछ घंटे के लिए खुला छोड़ दें या हवा में सूखने दें। इससे लहंगे की क्वालिटी मेंटेन रहती है।