छोटा घर लगेगा बड़ा, सजाते वक्त इन इंटीरियर टिप्स को करें फॉलो
Other Lifestyle Sep 14 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:freepik
Hindi
घर की पेटिंग में लाइट कलर का इस्तेमाल
अगर घर छोटा है तो फिर पेंट कराते वक्त डार्क कलर बिल्कुल यूज ना करें। व्हाइट, लाइट ग्रे, पेस्टल शेड्स या क्रीमी रंग का चुनाव करें। यह आपके घर को ओपन और पीसफुल दिखाएगा।
Image credits: freepik
Hindi
बिग साइज का आइना लगाएं
आइना छोटे घरों को बड़ा दिखाने में मदद करती है। कमरे में बिग साइज का मिरर लगाएं। ये रोशनी को रिफ्लेक्ट करती है जिससे कमरे का साइज बड़ा दिखता है।
Image credits: freepik
Hindi
हैंगिग रैक
अगर घर छोटा है तो जितने भी रैक बनाएं वो फ्लोर से नहीं बल्कि हैंगिग बनाएं। इससे नीचे की गहराई पता चलती है और कमरा बड़ा दिखता है।
Image credits: freepik
Hindi
फर्नीचर का सही चुनाव
छोटे घरों में कॉम्पैक्ट फर्नीचर लगाना चाहिए। जैसे सोफा कम बेड, स्टोरेज सेंटर टेबल, फोल्डिंग टेबल। ऐसे फर्नीचर स्पेस को स्मार्टली मैनेज कर सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
लाइट कलर का पर्दा लगाएं
घर में पर्दा लगाते वक्त ज्यादा हैवी कपड़ा इस्तेमाल ना करें। बड़े खिड़की पर हल्का और पारदर्शी पर्दा लगाएं। दिन में पर्दे को हटाकर सूरज की रोशनी आने दें।
Image credits: freepik
Hindi
दीवारों पर ज्यादा पेटिंग ना लगाएं
दीवारों पर ज्यादा पेटिंग लगाने से भी कमरा छोटा नजर आता है। एक दो फ्रेम से ज्यादा दीवारों पर कुछ ना लगाएं। प्लेन दीवार घर को बड़ा दिखाने में मदद करती है।
Image credits: freepik
Hindi
फ्लोरिंग को प्लेन रखें
छोटे कमरों में फ्लोरिंग बिल्कुल सिंपल रखनी चाहिए। पैटर्न वाले टाइल्स लगाने से बचे। प्लेन और लॉन्ग टाइल्स कमरे के साइज को बड़ा दिखाते हैं। लकड़ी की फ्लोरिंग भी स्पेस को दिखाता है।
Image credits: freepik
Hindi
सजावट को कम रखें
दीवारों पर ज्यादा पेंटिंग्स बिल्कुल ना लगाएं। ज्यादा डेकोर सामानों से घर को भरे नहीं। जितनी कम चीजें रूम में होंगी कमरे उतने ही खुले-खुले और स्पेसियस लगेंगी।