Hindi

पतली कमरिया पर अटकेगी नजरिया, करवाचौथ में पहनें साड़ी संग 8 कमरबंद

Hindi

लुक में चार चांद लगा देता है कमरबंद

साड़ी या फिर लहंगे के संग कमरबंद लगाने से सुंदरता चार गुना ज्यादा बढ़ जाती है। आप इस करवाचौथ साड़ी या फिर लहंगे के संग ट्रेंडी कमरबंद या वेस्ट चेन कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन राउंड कमरबंद

अगर आपका बजट अलाऊ करता है तो इस करवाचौथ के लिए आप राउंड गोल्ड कमरबंद खरीदें। आप पतली चेन वाली कमरबंध लाल साड़ी के साथ पहनें। चाहें तो ऐसा ही मैचिंग गोल्ड हार भी पहन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड पॉलिश्ड पर्ल कमरबंद

सिल्क की साड़ियों के साथ गोल्ड पॉलिश्ड पर्ल कमरबंद पहन लाखों में एक लगेंगी। आप हल्के से लेकर हैवी कमरबंद अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सिल्वर कुंदन कमरबंद

अगर साड़ी के साथ ऑक्सीडाइड्स ज्वेलरी पहन रही हैं तो सिल्वर कुंदन कमरबंद ही चुनें। ऐसे कमरबंद आपको 200 से 500 रु की रेंज में मिल जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

पर्ल लटकन कमरबंद

करवाचौथ में आप लाल, हरे या फिर गहरे रंग की साड़ियों के साथ पर्ल लटकन कमरबंद पहन खिल जाएंगी। ऐसे वेस्ट चेन में गोल्ड वर्क भी होता है। 

Image credits: social media
Hindi

सफेद नग और मोती कमरबंद

अगर आपको डायमंड जैसा कमरबंध चाहिए तो आप सफेद नग और मोती कमरबंद खरीद सकती हैं। ऐसे कमरबंध दिखने में पतले और ट्रेंडी दिखते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

जिओमैट्रिक वेस्ट चैन

मार्केट में या फिर ऑनलाइन वेस्ट चेन के एक नहीं बल्कि ढेरों ऑप्शन मिल जाएंगे। आप मल्टीलेयर वेस्ट चेन से लेकर डिजाइनर लटकन वाले कमरबंध पहन कर सजें। 

Image credits: social media
Hindi

स्टार लटकन वेस्ट चेन

आप हल्की साड़ियों में स्टार लटकन वेस्ट चेन भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसी लटकन लहंगे के साथ भी खूबसूरत लगती हैं। आपको ऐसी चेन 500 रु के अंदर मिल जाएंगी।

Image credits: social media

पुरानी साड़ी है कमाल की, इन 7 तरीकों से करें रि-यूज

लहंगे पर दिखेगा रानी सा रूबाब, गले में डालें ये 8 चोकर हार

हिंदी है हम वतन है...  हिंदी दिवस पर अपनों को भेजें ये कोट्स और मैसेज

पिया संग सास-ननद की भी होंगी दुलारी, पहनें जाह्नवी कपूर सी 8 साड़ी