Hindi

घर को एकदम एस्थेटिक लुक देंगे ये शानदार लैंप डिजाइन, 1K में बनेगी बात

Hindi

लॉन्ग वुडन लैंप

ड्रॉइंग रूम के किसी कोने में आप इस तरीके का लंबा सा वुडन टेक्सचर वाला लैंप लगा सकते हैं। इसमें वार्म व्हाइट या व्हाइट लाइट का इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड लैंप डिजाइन

ड्राइंग रूम में सोफे के बाजू में अगर स्पेस खाली है, तो आप यहां लंबा सा लैंप लगा सकते हैं। जिसमें स्टैंड पर एक शो प्लांट रखें और ऊपर से लाइट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

साइड लैंप डिजाइन

साइड वॉल पर आप इस तरीके का हैंगिंग लैंप भी लगा सकते हैं। यह बहुत ही एस्थेटिक लुक ड्राइंग रूम डाइनिंग रूम या बेडरूम को देता है और काफी रीजनेबल भी होता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंगिंग लैंप्स

अगर आपके घर में फॉल सीलिंग नहीं है, लेकिन आप फॉल सीलिंग वाला लुक चाहते हैं तो इस तरीके के हैंगिंग लैंप्स भी ड्राइंग रूम में लगा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एस्थेटिक लाइटिंग डिजाइन

एक बड़े से वुडन पीस में आप ढेर सारी वार्म व्हाइट लाइट्स लटका कर एक होममेड लैंप बनाकर अपने ड्राइंग रूम या डाइनिंग रूम में हैंग कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

यूनिक लैंप आइडिया

इस तरीके से जाल बना हुआ फ्रेम लैंप में बहुत ही अच्छा लगता है। इसके बीच में आप एक रंगीन बल्ब लगाएं और पूरे घर में रोशनी करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बेडरूम लैंप आइडिया

बेडरूम में बेड के साइड में अगर आप एक सिंपल और एलिगेंट लैंप लगाना चाहते हैं, तो इस तरीके से वार्म व्हाइट लाइट वाला लैंप लगाएं, जिसके ऊपर राउंड शेप कई सारे पीस लगे हुए हैं।

Image credits: Pinterest

पतली कमरिया पर अटकेगी नजरिया, करवाचौथ में पहनें साड़ी संग 8 कमरबंद

पुरानी साड़ी है कमाल की, इन 7 तरीकों से करें रि-यूज

लहंगे पर दिखेगा रानी सा रूबाब, गले में डालें ये 8 चोकर हार

हिंदी है हम वतन है...  हिंदी दिवस पर अपनों को भेजें ये कोट्स और मैसेज