ड्रॉइंग रूम के किसी कोने में आप इस तरीके का लंबा सा वुडन टेक्सचर वाला लैंप लगा सकते हैं। इसमें वार्म व्हाइट या व्हाइट लाइट का इस्तेमाल करें।
ड्राइंग रूम में सोफे के बाजू में अगर स्पेस खाली है, तो आप यहां लंबा सा लैंप लगा सकते हैं। जिसमें स्टैंड पर एक शो प्लांट रखें और ऊपर से लाइट है।
साइड वॉल पर आप इस तरीके का हैंगिंग लैंप भी लगा सकते हैं। यह बहुत ही एस्थेटिक लुक ड्राइंग रूम डाइनिंग रूम या बेडरूम को देता है और काफी रीजनेबल भी होता है।
अगर आपके घर में फॉल सीलिंग नहीं है, लेकिन आप फॉल सीलिंग वाला लुक चाहते हैं तो इस तरीके के हैंगिंग लैंप्स भी ड्राइंग रूम में लगा सकते हैं।
एक बड़े से वुडन पीस में आप ढेर सारी वार्म व्हाइट लाइट्स लटका कर एक होममेड लैंप बनाकर अपने ड्राइंग रूम या डाइनिंग रूम में हैंग कर सकते हैं।
इस तरीके से जाल बना हुआ फ्रेम लैंप में बहुत ही अच्छा लगता है। इसके बीच में आप एक रंगीन बल्ब लगाएं और पूरे घर में रोशनी करें।
बेडरूम में बेड के साइड में अगर आप एक सिंपल और एलिगेंट लैंप लगाना चाहते हैं, तो इस तरीके से वार्म व्हाइट लाइट वाला लैंप लगाएं, जिसके ऊपर राउंड शेप कई सारे पीस लगे हुए हैं।