Hindi

Radhika या Shloka? गणपति दर्शन पर किसका सूट रहा सबसे सुपर?

Hindi

गणपति दर्शन

अंबानी परिवार हाल ही में लाल बाग चा राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचा। इस दौरान राधिका मर्चेंट और श्लोका मेहता अपने सलवार सूट से लाइमलाइट चुराती दिखीं। जानें किसने क्या पहना।

Image credits: Our own
Hindi

आसमानी लहरिया सूट

छोटी बहु राधिका मर्चेंट की बात करें तो उन्होंने इस दौरान खिले आसमानी रंग का प्लाजो कुर्ता सेट पहना। जो कि राजस्थानी कल्चर से इंस्पायर लहरिया सूट है। 

Image credits: Our own
Hindi

बंधेज सूट में आईं श्लोका

नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता इस दौरान ओरेंज कलर के एथनिक सलवार सूट में नजर आईं। उन्होंने गणपति दर्शन के लिए राजस्थानी ट्रेडिशन का बंधेज प्रिंट चुना था।

Image credits: Our own
Hindi

पिंक मोटिफ्स डिटेलिंग

राधिका के इस लहरिया सूट में आसमानी के साथ पिंक कलर का कॉम्बिनेशन था। बड़े-बड़े पिंक मोटिफ्स इस सूट की सुंदरता को बढ़ा रहे हैं। साथ ही में सिल्वर गोटा वर्क किया गया है।

Image credits: Our own
Hindi

गोल्डन एंब्रायडरी मैचिंग

श्लोका के ओरेंज कलर के इस सूट में गोल्डन बंधेज डिटेलिंग है। इसमें डॉट्स के साथ हैवी गोल्डन जरी का वर्क किया गया है। गोल्डन पैंट और नेट का ओरेंज दुपट्टा कमाल लग रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

कौनसा सूट बेस्ट?

राधिका और श्लोका दोनों ने राजस्थानी फैशन को सलवार सूट में एक्सप्लोर किया है। हालांकि दिन के फंक्शन के हिसाब से राधिका की सूट चॉइस ज्यादा बेस्ट लग रही है। 

Image credits: Our own

घर को एकदम एस्थेटिक लुक देंगे ये शानदार लैंप डिजाइन, 1K में बनेगी बात

पतली कमरिया पर अटकेगी नजरिया, करवाचौथ में पहनें साड़ी संग 8 कमरबंद

पुरानी साड़ी है कमाल की, इन 7 तरीकों से करें रि-यूज

लहंगे पर दिखेगा रानी सा रूबाब, गले में डालें ये 8 चोकर हार