Hindi

Working बीवी को करवाचौथ पर दें Wrist Watches के 7 धांसू Designs

Hindi

महिलाओं के लिए घड़ी डिजाइन

करवा चौथ पर अपनी पत्नी को एक खूबसूरत घड़ी उपहार में दें। यहां देखें रोज गोल्ड, ड्यूल चेन और एस्थेटिक डिजाइन के नए पैटर्न जो आपकी बीवी को खुश कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रोज गोल्ड ब्रेसलेट घड़ी

रोज गोल्ड कलर की यह घड़ी एक ट्रेंड सेटर है। इसका डिजाइन ब्रेसलेट तरह का है। टाइमिंग बताने के लिए 12 गोल्डेन प्वॉइंट बने हुए हैं। ओवरऑल ये महिलाएं की मनपसंद घड़ी बन सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

डुअल चेन बेल्ट घड़ी

इसका डिजाइन इतना यूनिक है कि इसे आप फैशन एक्सेसरीज की तरह भी कैरी कर सकती हैं। ये घड़ी स्क्वायर शेप डाइलर के साथ डुअल चेन बेल्ट में दी गई है। 

Image credits: pinterest
Hindi

एस्थेटिक वॉच डिजाइन

एस्थेटिक वॉच डिजाइन बहुत ही सादगी भरा एलिगेंट लुक देती है। यह ऑफिस और कैजुअल आउटफिट्स के लिए परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

क्लासिक एनालॉग वॉच डिजाइन

सिंपल डायल, पतली पट्टियां और छोटे डायल आकार एक क्लासिक एनालॉग वॉच की निशानी है। ये उन महिलाओं के लिए है जो सिंपल और एलिगेंट स्टाइल पसंद करती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्टडेड या एम्बेलिश्ड वॉच डिजाइन

घड़ी में स्टोन्स, मोती या अन्य ज्वैलरी एलिमेंट्स सुंदर लगते हैं। ऐसी खास वॉच शादियों, पार्टियों या अन्य फेस्टिव अवसरों पर पहने जाने के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

मिनिमलिस्ट लेदर वॉच डिजाइन

रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए इस तरह की मिनिमलिस्ट वॉच डिजाइन परफेक्ट है। इसमें पतले पट्टे और बिना किसी ज्यादा सजावट के छोटे साफ-सुथरे डायल होते हैं।

Image Credits: pinterest