Hindi

गालों की गुलाली धड़का देगी दिल! ये 6 चीजें देंगी Blush जैसी शाइन

Hindi

लिपिस्टिक

हर किसी के पास तीन से चार लिपस्टिक के डिफरेंट शेड जरूर होते हैं। ब्लश ना होने पर उंगली में हल्की-सी लिपस्टिक लगाएं और उससे अपने गालों को गुलाबी बना लें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्रॉन्जर

जरूरी नहीं कि लड़कियों कि मेकअप किट में सारे मेकअप आइटम्स मौजूद हो। अगर आपके पास ब्रॉन्जर है तो भी आप उसे ब्लश की तरह यूज कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गुलाब से तैयार करें ब्लश

आप गुलाब की सूखी पत्तियों को पीसकर एलोवेरा जैल में मिलाएं। अब गालों में हल्के हाथों से लगाएं। यकीन मानिए नैचुरल ब्लश आपके गालों को बहुत अच्छा रहेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

कोका पाउडर से ब्लश

शीर बटर, बी वैक्स, एलोवेरा जैल, कोका पाउडर मिलाकर भी आप आसानी से घर में ब्लश तैयार कर सकती हैं। डार्क शेड ब्लश चेहरे की शाइन को खूब बढ़ा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

आईशैडो

आईशैडो के किसी भी एक कलर को चूज करें और गालों को ब्लश कर लें। किसी को भी इस बात का पता नहीं चलेगा कि आपने गालों में आईशैडो लगाया है या फिर ब्लश।

Image credits: pinterest
Hindi

बीटरूट का जूस

अगर आपके पास ब्लश नहीं है तो आप बीटरूट जूस को लिप बाम या फिर नारियल के तेल के साथ मिलकर गालों में लगा सकती हैं। इससे गालों में बहुत अच्छा गुलाबी रंग आएगा।

Image Credits: pinterest