Hindi

पैडेड ब्लाउज को घर पर करें बाजार जैसा Dry Clean, लगेगा जैसे नया खरीदा

Hindi

हमेशा करें हैंड वॉश

एक बाल्टी में हल्का गुनगुना पानी लेकर उसमें माइल्ड डिटर्जेंट मिलाएं। ब्लाउज को पानी में डुबोएं और धीरे-धीरे हल्के हाथों से जहां ज्यादा गंदगी हो उसे साफ करें। 

Image credits: instagram
Hindi

पैडेड एरिया जोर से न रगड़ें

कॉलर या अंडरआर्म्स के साफ करें लेकिन पैडेड एरिया को ज्यादा जोर से न रगड़ें। ताकि उसकी शेप बरकरार रहे। अब कई बार साफ पानी में ब्लाउज को डुबोकर डिटर्जेंट हटाएं।

Image credits: social media
Hindi

हल्का निचोड़ें

पैडेड ब्लाउज को धोने के बाद हल्के हाथों से निचोड़ें। इसे ज्यादा मरोड़ने से बचें क्योंकि इससे पैडिंग की शेप खराब हो सकती है और ये फिर बहुत भद्दा दिखेगा।

Image credits: social media
Hindi

सुखाने का तरीका

ब्लाउज को ड्रायर में न डालें। आप इसे हैंगर पर टांग कर सुखा सकती हैं, जिससे उसकी शेप और फिटिंग बरकरार रहेगी। इसे छांव में सूखने क्योंकि सीधी धूप से रंग फीका हो सकता है।

Image credits: Social media
Hindi

मशीन में धोने से बचें

पैडेड ब्लाउज को वॉशिंग मशीन में न धोएं, क्योंकि मशीन का जोरदार रोटेशन पैडिंग खराब कर सकता है। अगर मशीन में धोना ही पड़े तो वॉशिंग बैग में डालकर धोना एक तरीका है।

Image credits: social media
Hindi

स्टेन रिमूवल

अगर ब्लाउज पर कोई दाग है तो हल्के डिटर्जेंट या नींबू के रस से साफ करें। दाग वाले हिस्से पर डिटर्जेंट को 10-15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से धोएं।

Image credits: social media

Gold और डायमंड से बनाएं सगाई खास, दुल्हन को पहनाएं ये 10 यूनिक रिंग

साल-दर-साल बढ़ेगी लहंगे की चमक, इस तरह स्टोर करें ब्राइडल लहंगा

Working बीवी को करवाचौथ पर दें Wrist Watches के 7 धांसू Designs

गालों की गुलाली धड़का देगी दिल! ये 6 चीजें देंगी Blush जैसी शाइन