एक बाल्टी में हल्का गुनगुना पानी लेकर उसमें माइल्ड डिटर्जेंट मिलाएं। ब्लाउज को पानी में डुबोएं और धीरे-धीरे हल्के हाथों से जहां ज्यादा गंदगी हो उसे साफ करें।
कॉलर या अंडरआर्म्स के साफ करें लेकिन पैडेड एरिया को ज्यादा जोर से न रगड़ें। ताकि उसकी शेप बरकरार रहे। अब कई बार साफ पानी में ब्लाउज को डुबोकर डिटर्जेंट हटाएं।
पैडेड ब्लाउज को धोने के बाद हल्के हाथों से निचोड़ें। इसे ज्यादा मरोड़ने से बचें क्योंकि इससे पैडिंग की शेप खराब हो सकती है और ये फिर बहुत भद्दा दिखेगा।
ब्लाउज को ड्रायर में न डालें। आप इसे हैंगर पर टांग कर सुखा सकती हैं, जिससे उसकी शेप और फिटिंग बरकरार रहेगी। इसे छांव में सूखने क्योंकि सीधी धूप से रंग फीका हो सकता है।
पैडेड ब्लाउज को वॉशिंग मशीन में न धोएं, क्योंकि मशीन का जोरदार रोटेशन पैडिंग खराब कर सकता है। अगर मशीन में धोना ही पड़े तो वॉशिंग बैग में डालकर धोना एक तरीका है।
अगर ब्लाउज पर कोई दाग है तो हल्के डिटर्जेंट या नींबू के रस से साफ करें। दाग वाले हिस्से पर डिटर्जेंट को 10-15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से धोएं।