पैडेड ब्लाउज को घर पर करें बाजार जैसा Dry Clean, लगेगा जैसे नया खरीदा
Other Lifestyle Sep 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हमेशा करें हैंड वॉश
एक बाल्टी में हल्का गुनगुना पानी लेकर उसमें माइल्ड डिटर्जेंट मिलाएं। ब्लाउज को पानी में डुबोएं और धीरे-धीरे हल्के हाथों से जहां ज्यादा गंदगी हो उसे साफ करें।
Image credits: instagram
Hindi
पैडेड एरिया जोर से न रगड़ें
कॉलर या अंडरआर्म्स के साफ करें लेकिन पैडेड एरिया को ज्यादा जोर से न रगड़ें। ताकि उसकी शेप बरकरार रहे। अब कई बार साफ पानी में ब्लाउज को डुबोकर डिटर्जेंट हटाएं।
Image credits: social media
Hindi
हल्का निचोड़ें
पैडेड ब्लाउज को धोने के बाद हल्के हाथों से निचोड़ें। इसे ज्यादा मरोड़ने से बचें क्योंकि इससे पैडिंग की शेप खराब हो सकती है और ये फिर बहुत भद्दा दिखेगा।
Image credits: social media
Hindi
सुखाने का तरीका
ब्लाउज को ड्रायर में न डालें। आप इसे हैंगर पर टांग कर सुखा सकती हैं, जिससे उसकी शेप और फिटिंग बरकरार रहेगी। इसे छांव में सूखने क्योंकि सीधी धूप से रंग फीका हो सकता है।
Image credits: Social media
Hindi
मशीन में धोने से बचें
पैडेड ब्लाउज को वॉशिंग मशीन में न धोएं, क्योंकि मशीन का जोरदार रोटेशन पैडिंग खराब कर सकता है। अगर मशीन में धोना ही पड़े तो वॉशिंग बैग में डालकर धोना एक तरीका है।
Image credits: social media
Hindi
स्टेन रिमूवल
अगर ब्लाउज पर कोई दाग है तो हल्के डिटर्जेंट या नींबू के रस से साफ करें। दाग वाले हिस्से पर डिटर्जेंट को 10-15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से धोएं।