Gold और डायमंड से बनाएं सगाई खास, दुल्हन को पहनाएं ये 10 यूनिक रिंग
Hindi

Gold और डायमंड से बनाएं सगाई खास, दुल्हन को पहनाएं ये 10 यूनिक रिंग

क्लस्टर रिंग
Hindi

क्लस्टर रिंग

क्लस्टर रिंग में छोटे-छोटे डायमंड्स का एक गुच्छा होता है। यह रिंग दुल्हन के हाथों में स्टाइल के साथ-साथ रॉयल लुक भी दिखाता है।

Image credits: social media
बिग साइड डायमंड रिंग
Hindi

बिग साइड डायमंड रिंग

इस डायमंड रिंग में चारों तरफ छोटे-छोटे डायमंड जड़े गए हैं। बीच में एक बड़े साइज का डायमंड लगाया गया है। यह डायमंड रिंग जो भी देखेगा देखता रह जाएगा।

Image credits: social media
हैलो रिंग
Hindi

हैलो रिंग

हैलो रिंग में मुख्य डायमंड के चारों ओर छोटे डायमंड्स का एक घेरा बना होता है, जिससे रिंग का सेंट्रल स्टोन और भी बड़ा -चमकदार दिखता है। गोल्ड की सुंदर सेटिंग इसमें जान डाल देती है।

Image credits: social media
Hindi

रोज़ गोल्ड डायमंड रिंग

रोज़ गोल्ड इन दिनों बेहद ट्रेंड में है। इसका सॉफ्ट पिंकिश टोन हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है। रोज़ गोल्ड और डायमंड के साथ बनी रिंग एक मॉडर्न और रोमांटिक लुक देती है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लावर कट डायमंड रिंग

गोल्ड के साथ फ्लावर कट डायमंड रिंग मॉर्डन और स्टाइलिश लुक देता है। गोल्ड बैंड के साथ यह डिजाइन  दुल्हन की शख्सियत को बखूबी निखारता है।

Image credits: social media
Hindi

ट्विस्टेड गोल्ड बैंड रिंग

गोल्ड और डायमंड से बनी यह ट्विस्टेड रिंग एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देती है। गोल्ड बैंड में हल्का ट्विस्ट और डायमंड की सटल सेटिंग इसे अनोखा और elegant बनाती है।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड ट्विस्ट रिंग

अगर आपका बजट डायमंड खरीदने तक नहीं है तो फिर इस तरह के गोल्ड रिंग आप अपनी दुल्हनिया के हाथों में पहना सकते हैं। ट्विस्ट रिंग ट्रेंड में भी है और डेली यूज के लिए परफेक्ट है।

Image credits: social media
Hindi

लीफ कट गोल्ड रिंग

लिफ कट गोल्ड रिंग भी दुल्हन की हाथों पर शानदार लगेगी। इसतरह के रिंग आपकी उंगलियों की शोभा ताउम्र बढ़ाती रहेगी।

Image credits: social media
Hindi

एटर्निटी रिंग

एटर्निटी रिंग में गोल्ड बैंड के चारों ओर छोटे-छोटे लीफ डिजाइन किए जाते हैं। इस तरह की रिंग भी दुल्हन के लिए एक परफेक्ट सगाई रिंग है।

Image credits: social media
Hindi

प्रिंसेस कट डायमंड रिंग

प्रिंसेस कट डायमंड्स राउंड या स्क्वायर शेप के लिए जाने जाते हैं। इसमें  शार्प एजेस होते हैं । यह कट एक बहुत ही मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देता है।

Image credits: social media

साल-दर-साल बढ़ेगी लहंगे की चमक, इस तरह स्टोर करें ब्राइडल लहंगा

Working बीवी को करवाचौथ पर दें Wrist Watches के 7 धांसू Designs

गालों की गुलाली धड़का देगी दिल! ये 6 चीजें देंगी Blush जैसी शाइन

छोटा घर लगेगा बड़ा, सजाते वक्त इन इंटीरियर टिप्स को करें फॉलो