Hindi

साड़ी-सूट नहीं, Outing के लिए चुनें Parineeti Chopra से 8 कैजुअल Look

Hindi

को-आर्ड सेट

एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा एक इवेंट के दौरान स्ट्राइप्ड को-आर्ड सेट में स्पॉट हुई। 3 पीस को-आर्ड सेट के साथ परिणिति का मिनिमल मेकअप लुक आउटिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है। 

Image credits: our own
Hindi

टीशर्ट संग पहनें नेट स्कर्ट

फ्रेंड्स के बीच अगर सबसे अलग लुक चाहिए तो परिणिति की तरह टी-शर्ट संग नेट स्कर्ट पहन सकती हैं। फ्रिल स्कर्ट मिथ लेंथ तक अच्छी लगेगी। साथ में चौड़े पट्टे की बेल्ट भी लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

ओवरसाइज्ड शर्ट लुक

आप परिणिति की तरह ब्लैक शॉर्ट्स के साथ ओवरसाइज्ड शर्ट पहन गॉर्जियस दिख सकती हैं। ऐसे लुक के साथ प्रिंटेड के बजाय प्लेन शर्ट ही चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन ब्लैक क्रॉप टॉप संग डेनिम

प्लेन क्रॉप टॉप और डेनिम का फैशन आउटिंग के लिए हमेशा ट्रेंडी ही रहती है। बाहर जाते समय ऐसे लुक के साथ हैट जरूर पहन लें ताकि आपका लुक किसी सेलेब जैसा लगे। 

Image credits: instagram
Hindi

बॉटम चेन लैगिंग-टॉप

आजकल बॉटम चेन लैगिंग का फैशन भी खूब चल रहा है। अगर आपको मोनोक्रोम लुक पसंद है तो लूज टॉप के साथ सेम कलर की ओवरसाइज्ड बॉटम चेन लैगिंग पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल लॉन्ग कोट

सर्दियों का मौसम आने से पहले ही आप कलरफुल लॉन्ग कोट खरीद लें। टी-शर्ट और डेनिम के साथ ऐसे कोट बेहद खूबसूरत दिखते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लूज ऑरेंज टॉप

सिर्फ क्रॉप नहीं डेनिम जींस के साथ लूज टॉप भी आउटिंग के लिए अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है। कर्वी गर्ल्स को ऐसा लुक जरूर रीक्रिएट करना चाहिए। 

Image credits: instagram

दिवाली पर इससाल पहनें 8 Payal-Bichiya Designs, लगेंगी साक्षात लक्ष्मी!

पैडेड ब्लाउज को घर पर करें बाजार जैसा Dry Clean, लगेगा जैसे नया खरीदा

Gold और डायमंड से बनाएं सगाई खास, दुल्हन को पहनाएं ये 10 यूनिक रिंग

साल-दर-साल बढ़ेगी लहंगे की चमक, इस तरह स्टोर करें ब्राइडल लहंगा