एक्ट्रेस परिणिति चोपड़ा एक इवेंट के दौरान स्ट्राइप्ड को-आर्ड सेट में स्पॉट हुई। 3 पीस को-आर्ड सेट के साथ परिणिति का मिनिमल मेकअप लुक आउटिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है।
फ्रेंड्स के बीच अगर सबसे अलग लुक चाहिए तो परिणिति की तरह टी-शर्ट संग नेट स्कर्ट पहन सकती हैं। फ्रिल स्कर्ट मिथ लेंथ तक अच्छी लगेगी। साथ में चौड़े पट्टे की बेल्ट भी लगाएं।
आप परिणिति की तरह ब्लैक शॉर्ट्स के साथ ओवरसाइज्ड शर्ट पहन गॉर्जियस दिख सकती हैं। ऐसे लुक के साथ प्रिंटेड के बजाय प्लेन शर्ट ही चुनें।
प्लेन क्रॉप टॉप और डेनिम का फैशन आउटिंग के लिए हमेशा ट्रेंडी ही रहती है। बाहर जाते समय ऐसे लुक के साथ हैट जरूर पहन लें ताकि आपका लुक किसी सेलेब जैसा लगे।
आजकल बॉटम चेन लैगिंग का फैशन भी खूब चल रहा है। अगर आपको मोनोक्रोम लुक पसंद है तो लूज टॉप के साथ सेम कलर की ओवरसाइज्ड बॉटम चेन लैगिंग पहन सकती हैं।
सर्दियों का मौसम आने से पहले ही आप कलरफुल लॉन्ग कोट खरीद लें। टी-शर्ट और डेनिम के साथ ऐसे कोट बेहद खूबसूरत दिखते हैं।
सिर्फ क्रॉप नहीं डेनिम जींस के साथ लूज टॉप भी आउटिंग के लिए अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है। कर्वी गर्ल्स को ऐसा लुक जरूर रीक्रिएट करना चाहिए।