इस पर्ल वर्क चोकर नेकलेस में घुंगुर की तरह मोती लगाएं गए हैं। इस तरह का नेकलेस आपको बाजार में मिल जाएगा। साथ ही ऑनलाइन भी आप ये नेकलेस 800 रुपये में खरीद सकती हैं।
सूट और साड़ी के साथ वियर करने के लिए एमराल्ड बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ऐसे कटआउट चोकर नेकलेस स्टनिंग लगते हैं और इनको पहनकर बहुत एलिगेंट लुक आता है।
ऐसे ग्रीन-वाइट जेम्स नेकलेस आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं। ये एवरग्रीन और मोस्ट फैशनेबल पैटर्न हैं जो अभी गोल्डन के साथ सबसे ज्यादा डिमांड में हैं।
आप इसे गोल्डन सूट, लहंगा और साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस नेकलेस में मीना वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें लटकन चेन वर्क भी किया हुआ है।
इस तरह का मिरर वर्क नेकलेस आप साड़ी या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। खासतौर पर मिरर पैटर्न गोल्डन कलर के साथ परफेक्ट मैच होते हैं।
अगर आप यूनिक नेकलेस में कुछ डिजाइन की तलाश में हैं तो आप इस तरह के कटोरी पैटर्न को चुन सकती हैं। गोल्डन बेस के हिसाब से ये हर आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।