7 Necklace Designs जो गोल्डन साड़ी पर देंगे खरे सोने सी चमक
Other Lifestyle Sep 15 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
पर्ल और गोल्ड वर्क नेकलेस
इस पर्ल वर्क चोकर नेकलेस में घुंगुर की तरह मोती लगाएं गए हैं। इस तरह का नेकलेस आपको बाजार में मिल जाएगा। साथ ही ऑनलाइन भी आप ये नेकलेस 800 रुपये में खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
एमराल्ड वर्क नेकलेस
सूट और साड़ी के साथ वियर करने के लिए एमराल्ड बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ऐसे कटआउट चोकर नेकलेस स्टनिंग लगते हैं और इनको पहनकर बहुत एलिगेंट लुक आता है।
Image credits: social media
Hindi
ग्रीन-वाइट जेम्स नेकलेस
ऐसे ग्रीन-वाइट जेम्स नेकलेस आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं। ये एवरग्रीन और मोस्ट फैशनेबल पैटर्न हैं जो अभी गोल्डन के साथ सबसे ज्यादा डिमांड में हैं।
Image credits: social media
Hindi
चेन पैटर्न मीना नेकलेस
आप इसे गोल्डन सूट, लहंगा और साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस नेकलेस में मीना वर्क किया हुआ है साथ ही इसमें लटकन चेन वर्क भी किया हुआ है।
Image credits: social media
Hindi
मिरर वर्क नेकलेस
इस तरह का मिरर वर्क नेकलेस आप साड़ी या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। खासतौर पर मिरर पैटर्न गोल्डन कलर के साथ परफेक्ट मैच होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
कटोरी पैटर्न नेकलेस
अगर आप यूनिक नेकलेस में कुछ डिजाइन की तलाश में हैं तो आप इस तरह के कटोरी पैटर्न को चुन सकती हैं। गोल्डन बेस के हिसाब से ये हर आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।