Hindi

पतली कमर पर खूब जचेगी, Saba Qamar सी 8 साड़ी

Hindi

ऑफ व्हाइट शिमरी साड़ी

 सबा कमर ऑफ व्हाइट शिमरी साड़ी में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी को जोड़ा है। इस लुक को आप कॉकटेल पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट ब्लैक प्रिटेंड साड़ी

पाकिस्तानी अदाकारा व्हाइट कलर की साड़ी में सफेद परी लग रही हैं। ट्रांसपेरेंट साड़ी के पल्लू पर ब्लैक फ्लावर प्रिंट काफी यूनिक लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

सबा कमर का फ्लोरल प्रिंट साड़ी लुक बहुत ही सॉफ्ट और फेमिनिन है। हल्के रंग की फ्लोरल साड़ी को उन्होंने सिंपल ब्लाउज और नैचुरल मेकअप के साथ जोड़ा है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की ट्रांसेपेरेंट साड़ी पर व्हाइट कलर का लेस काफी सुंदर लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी आप किसी भी इवेंट में पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शिफॉन साड़ी

शिफॉन साड़ी में सबा का गॉर्जियस लुक एकदम परफेक्ट है। हल्के ब्लू कलर के शिफॉन साड़ी के साथ उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स और कॉफी कलर की लिपस्टिक लगाई है।

Image credits: Instagram
Hindi

धारिया स्टाइल साड़ी

धारिया स्टाइल साड़ी में सबा का ट्रेडिशनल लुक भी बेहद खास था। यह साड़ी खासकर मॉडर्न और एथनिक लुक का मिश्रण है। सिल्वर और पेस्टल रंगों की साड़ी के साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज हार पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी

लाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी ट्रेंड में है। भारत समेत पाकिस्तान में महिलाएं इसे खूब पसंद कर रही है। आप सबा की तरह इसे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

7 Necklace Designs जो गोल्डन साड़ी पर देंगे खरे सोने सी चमक

बनने वाली हैं दुल्हन? बनवाएं मंगलसूत्र के 7 यूनिक डिजाइन में से एक

साड़ी-सूट नहीं, Outing के लिए चुनें Parineeti Chopra से 8 कैजुअल Look

दिवाली पर इससाल पहनें 8 Payal-Bichiya Designs, लगेंगी साक्षात लक्ष्मी!