घर परआसानी से चमक जाएगा तांबे का बर्तन, इन 5 DIY का करें इस्तेमाल
Other Lifestyle Sep 15 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
नमक और नींबू
एक नींबू के टुकड़े को ले और उसपर नमक लगाएं। इसके बाद तांबे के बर्तन पर रगड़े। कुछ सेकंड में बर्तन की चमक वापस आ जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
नमक और सिरका
एक चम्मच नमक में सिरका मिलाएं। इसे अच्छी तरह फेंट लें। फिर तांबे के बर्तन को उसमें डूबों दे। आप देखेंगे बिना मेहनत तांबे का बर्तन चमक जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
बेकिंग सोडा और नींबू
बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे कांसे के बर्तन पर लगाएं और नींबू से रगड़ें। इसके बाद बर्तन को गुनगुने पानी से धो लें।
Image credits: adobe stock
Hindi
आटे, नमक और सिरके का पेस्ट
एक बाउल में बराबर मात्रा में आटा, नमक और सिरका मिलाकर पेस्ट बना लें।पेस्ट को कांसे के बर्तन पर लगाएं और थोड़ी देर छोड़ दें। फिर मुलायम कपड़े से रगड़ दें। बर्तन की चमक वापस आ जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
सिरका और पानी
पानी में सिरका डाले और उसे उबालें। उबाल आने पर तांबे के बर्तन को उसमें डाल दें। देखेंगे कि बर्तन पर जमी गंदगी हटने लगी और वो चमकदार हो जाएगा।