Hindi

घर परआसानी से चमक जाएगा तांबे का बर्तन, इन 5 DIY का करें इस्तेमाल

Hindi

नमक और नींबू

एक नींबू के टुकड़े को ले और उसपर नमक लगाएं। इसके बाद तांबे के बर्तन पर रगड़े। कुछ सेकंड में बर्तन की चमक वापस आ जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

नमक और सिरका

एक चम्मच नमक में सिरका मिलाएं। इसे अच्छी तरह फेंट लें। फिर तांबे के बर्तन को उसमें डूबों दे। आप देखेंगे बिना मेहनत तांबे का बर्तन चमक जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

बेकिंग सोडा और नींबू

बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे कांसे के बर्तन पर लगाएं और नींबू से रगड़ें। इसके बाद बर्तन को गुनगुने पानी से धो लें।

Image credits: adobe stock
Hindi

आटे, नमक और सिरके का पेस्ट

एक बाउल में बराबर मात्रा में आटा, नमक और सिरका मिलाकर पेस्ट बना लें।पेस्ट को कांसे के बर्तन पर लगाएं और थोड़ी देर छोड़ दें। फिर मुलायम कपड़े से रगड़ दें। बर्तन की चमक वापस आ जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

सिरका और पानी

पानी में सिरका डाले और उसे उबालें। उबाल आने पर तांबे के बर्तन को उसमें डाल दें। देखेंगे कि बर्तन पर जमी गंदगी हटने लगी और वो चमकदार हो जाएगा।

Image credits: social media

पतली कमर पर खूब जचेगी, Saba Qamar सी 8 साड़ी

7 Necklace Designs जो गोल्डन साड़ी पर देंगे खरे सोने सी चमक

बनने वाली हैं दुल्हन? बनवाएं मंगलसूत्र के 7 यूनिक डिजाइन में से एक

साड़ी-सूट नहीं, Outing के लिए चुनें Parineeti Chopra से 8 कैजुअल Look