Hindi

टेलर की 10 Common Mistakes से खबरदार, नहीं तो सूट की सिलाई होगी बर्बाद

Hindi

गलत माप लेना

सबसे कॉमन गलती सही माप ना देना है जिससे पूरी फिटिंग खराब हो सकती है। माप लेते समय खुद से माप न दें, बल्कि टेलर से सही तरीके से माप लेने को कहें। कभी पुराने सूट से माप ना दें। 

Image credits: instagram
Hindi

नेकलाइन पर ध्यान न देना

नेकलाइन और स्लीव्स की डिजाइन आपकी बॉडी टाइप के अनुसार होनी चाहिए। आप डीप या क्लोज नेकलाइन चाहती हैं तो टेलर को इसकी जानकारी पहले से दें।

Image credits: instagram
Hindi

फिनिशिंग का ध्यान

टेलर से सिलाई की क्वालिटी पर ध्यान देने को कहें। सीम मजबूत होनी चाहिए और हेमलाइन साफ व समतल होनी चाहिए। हमेशा फाइनल प्रोडक्ट की फिनिशिंग को चेक करें।

Image credits: pinterest
Hindi

डिजाइन का दिखाएं फोटो

अगर आप कुछ अलग डिजाइन या स्टाइल चाहते हैं, तो उसे फोटो के साथ दिखाएं, ताकि टेलर को क्लेरिटी आ सके। बारीक से बारीक डिजाइन पर जोर दें।

Image credits: instagram
Hindi

एडजस्टमेंट्स की गुंजाइश

टेलर से कहें कि सूट में थोड़ी सी जगह छोड़ें ताकि अगर आगे एडजस्टमेंट्स की जरूरत हो, तो आप इसे फिट करवा सकें। बहुत तंग सिलाई को ठीक करना मुश्किल हो सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

अल्ट्रा-टाइट स्लीव्स

लर से स्लीव्स की फिटिंग पर ध्यान देने को कहें। स्लीव्स की फिटिंग बहुत तंग न हो, क्योंकि इससे कंफर्टेबल मूवमेंट में दिक्कत हो सकती है। टे

Image credits: pinterest
Hindi

गलत लंबाई देना

कुर्ते और सलवार की सही लंबाई पर ध्यान दें। एड़ी या घुटनों से ऊपर/नीचे के अंतर को ध्यान में रखें, ताकि पहनने में कंफर्ट महसूस हो।

Image credits: pinterest
Hindi

फिटिंग के लिए ट्रायल

हमेशा टेलर से कहें कि एक ट्रायल सिलाई करें, खासकर अगर यह नया डिजाइन या स्टाइल है। इससे आप फिटिंग और डिजाइन समझ सकेंगी और गलती ठीक करवा सकेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

गलत सलवार स्टाइल

अपनी बॉडी टाइप के अनुसार सही सलवार चुनें और टेलर से उसकी स्टाइल के बारे में चर्चा करें। गलत सलवार स्टाइल सिलवाने से पूरा लुक खराब हो सकता है।

Image credits: pinterest

छनक सुन पिघल जाएंगे पतिदेव, पहनें 8 Silver Payal Designs

दिल्ली से भी सस्ता मिलेगा सामान, घूम आएं Noida की ये बाजारें

देखती रह जाएंगी ननद, जब पहनकर निकलेंगी ऐसी Gold Chain Design

बस 1 रुपए में घर को करें मकड़ी फ्री, आजमाएं ये मेहनत फ्री हैक