पायल के बिना महिलाओं का सुहाग अधूरा माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी चांदी की पायलों की खास डिजाइन तलाश रही हैं तो ये इन डिजाइनों को जरूर देखें।
मीनाकरी डिजाइन पर ऐसी पायल ब्राइडल लुक के लिए बेस्ट है। आप चांदी और स्टोवर्क पर इसे खरीद सकती हैं। ये पैरों को काफी प्यारा लुक देती है।
राजस्थानी स्टाइल में ये पायल डिजाइन भी प्यार लग रही हैं। जिसमें महीन वर्क किया गया है। वैसे तो सोने की पायल नहीं पहनी जाती है हालांकि, चांदी में आप ये डिजाइन चुन सकती हैं।
मोरपंख पैर्टन पर ये पायल डिजाइन काफी सुंदल लग रही हैं। आपके पैरों को ये पायल शानदार लुक देगी। वॉर्डरोब में ऐसी डिजाइन जरूर शामिल करें।
कड़ा पायल उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन हैं, जिनकी पायल बार-बार उतर जाती है। चांदी पैर्टन पर ऐसी इसे खरीद सकते हैं। वहीं डुप्लीकेट भी इस पायल के कई डिजाइन मिल जाएंगे।
स्टोनवर्क पर ये पायल काफी ज्यादा प्यारी लग रही है। अगर ज्यादा चमक-धमक नहीं पसंद हैं तो इसे चुनें। 1-2 हजार में ऐसी पायल खरीद सकती हैं।
घुंघरू डिजाइन की पायल हमेशा महिलाओं की पसंदीदा रहती है। इस बार नॉर्मल पैर्टन की बजाय कड़ा स्टाइल में इस कैरी करें। सुनार की दुकान पर ऐसे कई डिजाइनें मिल जाएंगी।
आजकल स्पेशल सिंबल के साथ पायल पहनने का चलन है। अगर आप कुछ अलग लुक चाहती हैं तो इसे कैरी करें। मार्केट में ऐसे पैर्टन की पायल हर जूलरी शॉप पर मिल जाएगी।