Hindi

MOM नहीं मारेंगी ताने, सोशल मीडिया की लत छुड़ाने के लिए अपनाएं 7 Hack

Hindi

खुद को हॉबीज में एंगेज करें

जी हां, अगर आप सोशल मीडिया से दूर होना चाहते हैं, तो ऐसी हॉबीज की तलाश कीजिए जो आपको पसंद है। जैसे रीडिंग, पेंटिंग, डांसिंग, हाइकिंग या अदर एक्टिविटीज।

Image credits: Freepik
Hindi

टाइम लिमिट सेट करें

एकदम से कोई भी चीज छोड़ने में मुश्किल हो सकती है। ऐसे में सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करने के लिए आप एक लिमिटेड टाइम बनाएं और उसी टाइम पीरियड में ही केवल सोशल मीडिया का यूज करें।

Image credits: Freepik
Hindi

सोशल मीडिया फ्री जोन बनाएं

अपने घर में बेडरूम या खान की टेबल को बिल्कुल सोशल मीडिया फ्री जोन बनाएं। यहां पर लोगों को अपने फोन या लैपटॉप लाने की इजाजत बिल्कुल ना दें और इस समय फैमिली टाइम साथ में बिताएं।

Image credits: Freepik
Hindi

एप्लीकेशन डिलीट करें

आपके फोन में भी ढेर सारे सोशल मीडिया ऐप्स है, तो कुछ समय के लिए उन्हें अपने फोन से डिलीट कर दें, क्योंकि जब आपके फोन में एप्लीकेशन नहीं होगी तो आप इसका इस्तेमाल नहीं करोगे।

Image credits: Freepik
Hindi

डिटॉक्स डे प्लान करें

आप सोशल मीडिया से दूरी बनाना चाहते हैं, तो हफ्ते में एक दिन ऐसा रखें जब आप पूरे दिन सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करें। ये डिजिटल डिटॉक्स डे आपको रिलैक्स और रिजूवनेट करने का काम करेगा।

Image credits: Freepik
Hindi

ऑफलाइन मिलें

जिन फ्रेंड से आप ऑनलाइन चैट करते हैं और उनके साथ बात करना आपको पसंद है, तो उनसे ऑफलाइन मिले और कहीं पार्टी में या कॉफी डेट पर उनके साथ जाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

नोटिफिकेशन बंद करें

फोन में जब भी कोई नोटिफिकेशन आता है तो हमारा दिमाग डिस्ट्रक्ट होता है और हम नोटिफिकेशन को ओपन करते हैं। सोशल मीडिया से खुद को दूर रखने के लिए सोशल मीडिया नोटिफिकेशन को बंद करें।

Image credits: Freepik

बोल्ड ड्रेस के लिए फेमस थी पूनम पांडे, एक-एक लुक पर मचल जाता था मन

Poonam Pandey की Cervical Cancer से मौत, कैसे होता है और क्या लक्षण?

पवित्रा पुनिया सी 10 अनारकली सूट पहन, मां सरस्वती का लें आशीर्वाद

साड़ी में ना हो जाए OOPS MOMENT, पहनते समय ना करें ये 10 गलती