साड़ी में ना हो जाए OOPS MOMENT, पहनते समय ना करें ये 10 गलती
Other Lifestyle Feb 02 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
नंबर-1
अगर आपके ब्रेस्ट बहुत हैवी है और आप साड़ी कैरी कर रही है, तो साड़ी को ड्रेप करने के लिए पल्लू पर प्लीट्स बिल्कुल ना बनाएं और इसे फ्री हैंड ओपन ही पहनें।
Image credits: social media
Hindi
नंबर- 2
आप साड़ी में स्लिम और टॉल दिखना चाहती हैं, तो कभी भी चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी ना पहनें। हमेशा लाइट वेट पतली बॉर्डर वाली साड़ी कैरी करें।
Image credits: social media
Hindi
नंबर- 3
साड़ी के साथ पेटीकोट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि पेटीकोट बहुत ज्यादा ढीला ना हो, आप पेटीकोट की जगह शेपवियर भी पहन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
नंबर-4
अगर आपके हैवी शोल्डर है, तो ब्लाउज पहनते समय कोई भी ज्यादा फैलाव वाला नेक डिजाइन ना पहने। हमेशा स्लीव्स और वी नेकलाइन को चुनें।
Image credits: social media
Hindi
नंबर- 5
अगर आप साड़ी में स्लिम ट्रिम दिखना चाहती हैं, तो सटल और लाइट कलर की साड़ी के कांबिनेशन को चुनें। डीप और डार्क कलर की साड़ी पहनने से बचें।
Image credits: social media
Hindi
नंबर- 6
साड़ी में स्लिम दिखने के लिए शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी चुनें। टिशू, कॉटन या बनारसी साड़ियों से परहेज करें।
Image credits: social media
Hindi
नंबर- 7
अगर आपके आर्म्स हैवी है और आप इसे छुपाना चाहती हैं, तो बेल या पफ स्लीव्स की जगह 3/4 स्लीव्स या एल्बो स्लीव्स के ब्लाउज पहनें।
Image credits: social media
Hindi
नंबर- 8
अगर आपके पेट के पास ज्यादा फैट जमा है और आप साड़ी में इसे छुपाना चाहती हैं, तो बहुत सारी प्लीट्स लेने से बचें, बल्कि 5 से 6 बड़ी प्लीट्स लेकर अपनी साड़ी में इन करें।
Image credits: social media
Hindi
नंबर- 9
जब भी आप साड़ी पहने तो इसके बाद एक स्ट्रेटनर या प्रेस की मदद से अपनी सारी प्लीट्स को सेट कर लें, ताकि साड़ी फैली हुई नजर ना आए।
Image credits: social media
Hindi
नंबर- 10
अगर आप साड़ी में स्लिम ट्रिम और परफेक्ट फिगर चाहती हैं, तो साड़ी में बड़े प्रिंस की जगह छोटे प्रिंस का या प्लेन साड़ी का चुनाव करें।