बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती को लगाएं इन 7 चीजों का भोग
Other Lifestyle Feb 02 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
केसरिया खीर
मां सरस्वती को केसर वाली खीर बहुत पसंद है। ऐसे में आप चावल को पीसकर केसर की मदद से पीले रंग की फिरनी बनाकर मां सरस्वती को भोग के रूप में लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
रबड़ी
आप घर में आसानी से रबड़ी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए दूध को अच्छी तरह से उबालकर गाढ़ा कर लें। इसमें केसर या फिर फूड कलर डालें, ड्राई फ्रूट्स और चीनी डालकर इसे तैयार करें।
Image credits: social media
Hindi
चने की दाल का हलवा
चने की दाल का हलवा भी मां सरस्वती को अति प्रिय होता है। ऐसे में आप चने की दाल को भिगोकर इसे पीस लें, फिर घी में अच्छी तरह से भून कर इसका हलवा बना लें।
Image credits: social media
Hindi
बेसन के लड्डू
बसंत पंचमी के मौके पर बेसन के लड्डू का भोग लगाने का विशेष महत्व होता है। आप घर में 4 कप बेसन, 2 कप चीनी और 1 कप घी के नाप से बेसन के लड्डू बनाकर मां को भोग लगा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
केसरिया भात
सरस्वती पूजा के दौरान केसरिया भात का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इसके लिए आपको बासमती चावल, पीला फूड कलर, ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स और गुड़ की जरूरत पड़ेगी।
Image credits: social media
Hindi
मालपुआ
सरस्वती पूजा के दौरान मां सरस्वती को मालपुआ चढ़ाने का भी बहुत महत्व है। कहते हैं कि मालपुआ चढ़ाने से विद्या की देवी मां सरस्वती पढ़ाई में एकाग्रता और तरक्की का आशीर्वाद देती हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजभोग
सरस्वती पूजा के दौरान आप माता सरस्वती को राजभोग का भोग लगा सकती हैं। इससे मां सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।