Hindi

बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती को लगाएं इन 7 चीजों का भोग

Hindi

केसरिया खीर

मां सरस्वती को केसर वाली खीर बहुत पसंद है। ऐसे में आप चावल को पीसकर केसर की मदद से पीले रंग की फिरनी बनाकर मां सरस्वती को भोग के रूप में लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रबड़ी

आप घर में आसानी से रबड़ी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए दूध को अच्छी तरह से उबालकर गाढ़ा कर लें। इसमें केसर या फिर फूड कलर डालें, ड्राई फ्रूट्स और चीनी डालकर इसे तैयार करें।

Image credits: social media
Hindi

चने की दाल का हलवा

चने की दाल का हलवा भी मां सरस्वती को अति प्रिय होता है। ऐसे में आप चने की दाल को भिगोकर इसे पीस लें, फिर घी में अच्छी तरह से भून कर इसका हलवा बना लें।

Image credits: social media
Hindi

बेसन के लड्डू

बसंत पंचमी के मौके पर बेसन के लड्डू का भोग लगाने का विशेष महत्व होता है। आप घर में 4 कप बेसन, 2 कप चीनी और 1 कप घी के नाप से बेसन के लड्डू बनाकर मां को भोग लगा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

केसरिया भात

सरस्वती पूजा के दौरान केसरिया भात का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है। इसके लिए आपको बासमती चावल, पीला फूड कलर, ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स और गुड़ की जरूरत पड़ेगी।

Image credits: social media
Hindi

मालपुआ

सरस्वती पूजा के दौरान मां सरस्वती को मालपुआ चढ़ाने का भी बहुत महत्व है। कहते हैं कि मालपुआ चढ़ाने से विद्या की देवी मां सरस्वती पढ़ाई में एकाग्रता और तरक्की का आशीर्वाद देती हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजभोग

सरस्वती पूजा के दौरान आप माता सरस्वती को राजभोग का भोग लगा सकती हैं। इससे मां सुख और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं।

Image credits: social media

पिया का जिया जाएगा धड़क, जब शमिता शेट्टी सी 10 ड्रेस करेंगी कैरी

फरवरी में एक्सप्लोर कर आएं 8 बेस्ट आउट ऑफ इंडिया डेस्टिनेशन

कुंवारी लड़कियां लगेंगी BOMB, जब पहनेंगी कृति सेनन की तरह सिंपल साड़ी

कैंसर वैक्सीन से लेकर लखपति दीदी तक,बजट में औरतों से जुड़े 5 बड़े ऐलान