7 कांचीपुरम सिल्क साड़ी Idea, 2023 के वेडिंग सीजन में लगा देंगे आग!
Other Lifestyle Nov 24 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
ट्रेडिशनल बॉर्डर कांचीपुरम साड़ी
वेडिंग साड़ी को ट्रेडिशनल महत्व और डिजाइनर लुक देने के लिए आप खासतौर पर डिजाइन में देवी-देवताओं, कमल के फूल या रथों को दर्शाने वाली उत्कृष्ट मंदिरों वाली डिजाइन के बॉर्डर चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
मिलीमैलेस्टिक एलिगेंस
यदि आप थोड़ी हल्का डिजाइन चाहते हैं, तो कम सजावट वाली और लाइट कपड़े की साड़ी चुनें। इसमें लाइट डिजाइन पर ध्यान देने वाली कांचीपुरम साड़ी चुनना सही रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
चेक या स्ट्राइप डिजाइन साड़ी
आप कांचीपुरम साड़ी में चेक या स्ट्राइप वाली डिजाइन ट्राई करें। कांचीपुरम सिल्क शानदार लगता है। ये आपको हमेशा ट्रेंडी डिजाइन के साथ एक आधुनिक टच प्रदान करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
रेड एंड गोल्डन कांचीपुरम साड़ी
हर महिला के लिए कांचीपुरम साड़ी में रेड एंड गोल्डन कॉम्बिनेशन सबसे ऊपर है। कांचीपुरम साड़ी में रेड कलर शेड गोल्डन थ्रेड वर्क के साथ ट्रेडिशनल और शुभता का प्रतीक लगता है।
Image credits: instagram
Hindi
डुअल टोन साड़ी
डुअल-टोन वाली साड़ी के पल्लू बहुत की आकर्षक लगते हैं। बोल्ड इफेक्ट के लिए मैजेंटा, नारंगी, नेवी ब्लू, बैंगनी, पन्ना ग्रीन या फिर आर इसमें रॉयल ब्लू कलर आजमाएं।
Image credits: instagram
Hindi
कॉन्ट्रास्टिंग बॉर्डर वाली साड़ी
क्लासिक स्टाइल को अपडेट करने के लिए कॉन्ट्रास्टिंग बॉर्डर वाली साड़ी चुनें। अलग-अलग रंग की सीमा वाला एक समृद्ध, गहरा-टोन वाला बॉर्डर आपकी बॉडी को आकर्षक और स्टनिंग दिखाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल कांचीपुरम साड़ी
ट्रेंडिंग के लिए पेस्टल कांचीपुरम साड़ियां चुनें। जिन महिलाओं को हल्के रंग पसंद हैं वो गोल्डन, गुलाबी, नीले या हरे रंग के साथ हल्की सिल्वर व गोल्डन जरी कढ़ाई वाली साड़ी चुनें।