Hindi

50 पार भी दिखेंगी हसीन, 7 योगासन देखते-देखते बना देंगे जवान!

Hindi

स्किन स्ट्रेच करेगा त्रिकोणासन

त्रिकोणासन करने से शरीर के तमाम हिस्सों के साथ चेहरे की स्किन पर भी स्ट्रेचिंग होती है, जिससे फेस मसल्स और स्किन सॉफ्ट होती है। इससे त्वचा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Image credits: instagram
Hindi

अकड़न दूर करेगा गोमुखासन

गोमुखासन की मदद से कंधों की अकड़न को दूर किया जाता है और साथ ही रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाया जाता है। गोमुखासन प्रभावी योगासनों में से एक गिना जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

चेहरे पर ग्लो लाएगा नटराज आसन

नटराज आसन करने से शरीर से तनाव और चिंता दूर रहती है। नियमित रूप से इस आसन को करने से स्ट्रैस दूर होकर चेहरे पर ग्लो आता है। 

Image credits: instagram
Hindi

मसल्स मजबूत बनाता है तुलासन

तुलासन करते हुए पूरे शरीर का भार आपके हाथों पर आ जाता है। ये आसन मसल्‍स को आराम देता है। साथ ही कंधे और चेहरे की स्किन को टाइट करता है। 

Image credits: instagram
Hindi

डाइजेशन क्लीन करेगा मलासन

आपकी डाइजेशन की समस्‍या मलासन से दूर होती है। इससे कूल्हों और पेल्विक एरिया पर खिंचाव पैदा होता है जिससे ये अंग मजबूत बनते हैं। पेट साफ होने की वजह से चेहरे पर निखार आता है।

Image credits: instagram
Hindi

अर्ध मत्स्येन्द्रासन

मांसपेशियों को स्ट्रेच करने के लिए अर्ध मत्स्येन्द्रासन सही है। इससे ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने और पाचन को दुरुस्त करने में मदद मिलती है। 

Image credits: instagram
Hindi

त्वचा की खूबसूरती बढ़ाए चक्रासन

चक्रासन योग त्वचा की खूबसूरती को बढ़ाता है। इसमें चेहरे पर ब्‍लड फ्लो ज्‍यादा हो जाता है और त्‍वचा में निखार आता है। इसे रोजाना करने से चेहरे पर झुर्रियां देरी से आती हैं। 

Image credits: instagram

GurPurab पर पहनें पंजाब की 'कैटरीना कैफ' की तरह 10 सूट

इन सात बीजों के तेल पेट की प्रॉब्लम को कर देंगे छूमंतर

परिणीति की तरह चाहिए डेस्टिनेशन वेडिंग, चुनें राजस्थान के ये 7 प्लेस

'लुट-पुट' जाएंगे शाहरुख ! Dunki की हीरोइन के 10 SEXY साड़ी लुक्स देख