Hindi

परिणीति की तरह चाहिए डेस्टिनेशन वेडिंग, चुनें राजस्थान के ये 7 प्लेस

Hindi

जयपुर

जयपुर भी डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एक खूबसूरत जगह है। कई महल, किले और होटल मौजूद है जहां पर आप शानदार शादी कर सकते हैं। जिसमें सिटी पैलेस, रामबाग पैलेस और फेयरमोंट जयपुर हैं।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर

ब्लू सिटी के रूप में जाने जाने वाले जयपुर में भव्य मेहरानगढ़ किला है जहां पर शादी के लिए शाही माहौल दिया जाता है। इसके अलावा उम्मेद भवन पैलेस है।

Image credits: social media
Hindi

उदयपुर

झीलों के शहर के रूप में उदयपुर को जाना जाता है। यहां पर आप सिटी पैलेस, जगमंदिर आइलैंड पैलेस और द लीला पैलेस जैसे कई हवेलियां हैं जहां पर आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

नीमराना

दिल्ली और जयपुर के बीच स्थित नीमराना किला एक ऐतिहासिक किला है जो हेरिटेज होटल बन गया है। यह अपनी प्राचीन वास्तुकला और विशाल उद्यानों के साथ एक डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पुष्कर

पुष्कर अपनी वित्र झील और ब्रह्मा मंदिर के लिए फेमस है। यहां पर अनंता स्पा एंड रिसॉर्ट्स और पुष्कर रिसॉर्ट्स डेस्टिनेशन वेडिंग की सुविधा प्रोवाइड करता है।

Image credits: social media
Hindi

जैसलमेर

सूर्यगढ़ पैलेस और मंदिर पैलेस जैस कई खूबसूरत जगहें हैं जहां पर आप डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं। आप वहां के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से भी रूबरू हो सकते हैं।

Image credits: social media

'लुट-पुट' जाएंगे शाहरुख ! Dunki की हीरोइन के 10 SEXY साड़ी लुक्स देख

सब कहेंगे पंजाब से आई पटोला, जब GurPurab पहनेंगी ये 10 पटिलाया सूट

हजारों के मॉइश्चराइजर हो जाएंगे फेल, घर में 3 चीजों से बनाएं बॉडी सीरम

सखी की रिसेप्शन में लगना है खास, तो दिव्या खोसला सी 10 ड्रेस चुनें