सर्दियों में वातावरण बहुत शुष्क हो जाता है और ठंड बढ़ने से स्किन पर इसका एस्पोजर सबसे ज्यादा होता है और स्किन रूखी, बेजान और मुरझाई नजर आती है।
ठंड में स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है। स्किन अंदर से ड्राई होने लगती है और ठंड के प्रभाव से ऊपरी सतह भी ड्राई हो जाती है।
ठंड के दौरान स्किन को हाइड्रेट करने के लिए ऑयल बेस मॉइश्चराइजर लगाएं। हालांकि, ये थोड़े महंगे होते है, ऐसे में आप एक होममेड सीरम भी बना सकते हैं।
ग्लिसरीन और गुलाब जल की बराबर मात्रा लेकर इसमें एक नींबू निचोड़ लें। इस लीक्विड को अच्छी तरह से मिलाएं और एक बॉटल में स्टोर करके 15-20 तक दिन तक यूज करें।
ग्लिसरीन स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है और नमी देता है। वहीं, गुलाब जल स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और नींबू स्किन व्हाइटनिंग के लिए काम आता है।
नहाने के तुरंत बाद आप ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू के सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाने के साथ ही हाथ-पैर और पूरी बॉडी पर इस्तेमाल करें।