हजारों के मॉइश्चराइजर हो जाएंगे फेल, घर में 3 चीजों से बनाएं बॉडी सीरम
Other Lifestyle Nov 23 2023
Author: Deepali Virk Image Credits:freepik
Hindi
सर्दियों में क्यों ड्राई होती है स्किन
सर्दियों में वातावरण बहुत शुष्क हो जाता है और ठंड बढ़ने से स्किन पर इसका एस्पोजर सबसे ज्यादा होता है और स्किन रूखी, बेजान और मुरझाई नजर आती है।
Image credits: freepik
Hindi
ठंड में स्किन को हाइड्रेट रखना है जरूरी
ठंड में स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है। स्किन अंदर से ड्राई होने लगती है और ठंड के प्रभाव से ऊपरी सतह भी ड्राई हो जाती है।
Image credits: freepik
Hindi
सीरम या ऑयल बेस मॉइश्चराइजर है ठंड के लिए बेस्ट
ठंड के दौरान स्किन को हाइड्रेट करने के लिए ऑयल बेस मॉइश्चराइजर लगाएं। हालांकि, ये थोड़े महंगे होते है, ऐसे में आप एक होममेड सीरम भी बना सकते हैं।
Image credits: freepik
Hindi
ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू से बनाएं होममेड सीरम
ग्लिसरीन और गुलाब जल की बराबर मात्रा लेकर इसमें एक नींबू निचोड़ लें। इस लीक्विड को अच्छी तरह से मिलाएं और एक बॉटल में स्टोर करके 15-20 तक दिन तक यूज करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू सीरम के फायदे
ग्लिसरीन स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है और नमी देता है। वहीं, गुलाब जल स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है और नींबू स्किन व्हाइटनिंग के लिए काम आता है।
Image credits: pexels
Hindi
कैसे यूज करें ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू का सीरम
नहाने के तुरंत बाद आप ग्लिसरीन, गुलाब जल और नींबू के सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे चेहरे पर लगाने के साथ ही हाथ-पैर और पूरी बॉडी पर इस्तेमाल करें।