सखी की रिसेप्शन में लगना है खास, तो दिव्या खोसला सी 10 ड्रेस चुनें
Other Lifestyle Nov 23 2023
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
रेड प्रिटेंड ब्लेजर पैंट
अगर आप दोस्त की शादी में ट्रेडिशनल ड्रेस से अलग कुछ पहनकर जाना चाहती हैं तो दिव्या के इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ड्रेस
ऑफ शोल्डर गाउन या स्लिट ड्रेस भी दोस्त की रिसेप्शन में पहनकर जा सकती हैं। आप दिव्या खोसला की तरह इस ड्रेस को कस्टमाइज कराके सखी की रिसेप्शन में महफिल लूट लेंगी।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्वेंस टॉप स्कर्ट
आप दिव्या के इस लुक को जब दोस्त की रिसेप्शन के लिए कॉपी करेंगी तो यकीन मानिए सबकी नजर आप पर ही होगी। सीक्वेंस व्हाइट स्कर्ट के साथ खूबसूरत टॉप किसी को मदहोश करने के लिए काफी है।
Image credits: Instagram
Hindi
लेयर्ड ड्रेस
नेट से बनी लेयर्ड गाउन में दिव्या किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। इस तरह के ड्रेस को कस्टमाइज कराके दोस्त की रिसेप्शन में शामिल हो सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
टिशू साड़ी विथ सीक्वेंस ब्लाउज
इन दिनों टिशू साड़ी काफी ट्रेंड में है। इसके साथ सीक्वेंस ब्लाउज काफी सुंदर लगता है। आप इस तरह के लुक को भी रिसेप्शन के लिए कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक टॉप विथ शिमरी लॉन्ग स्कर्ट
ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स टॉप के साथ आप शिमरी स्कर्ट को पेयर कर सकती हैं। इसके साथ आर्टिफिशल डायमंड नेकलेस जोड़कर लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
Image credits: Divya Khosla Kumar Instagram
Hindi
सीक्वेंस ब्लेजर एंड प्लाजो पैंट
सीक्वेंस ब्लेजर और प्लाजो पैंट में दिव्या काफी स्टनिंग लुक दे रही हैं। आप भी सीक्वेंस कपड़ा लेकर टेलर से इस डिजाइन को बनवा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लिट सीक्वेंस साड़ी
गोल्डन सीक्वेंस साड़ी को दिव्या ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज से कैरी किया है। स्लिट स्टाइल साड़ी के साथ आप मिनिमल मेकअप रखिएगा।
Image credits: Divya Khosla Kumar Instagram
Hindi
हैवी वर्क लहंगा
अगर आप दोस्त की शादी में शामिल नहीं हो पाई और रिसेप्शन में जा रही है तो लहंगा भी विकल्प हो सकता है।