अगर आप दोस्त की शादी में ट्रेडिशनल ड्रेस से अलग कुछ पहनकर जाना चाहती हैं तो दिव्या के इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।
ऑफ शोल्डर गाउन या स्लिट ड्रेस भी दोस्त की रिसेप्शन में पहनकर जा सकती हैं। आप दिव्या खोसला की तरह इस ड्रेस को कस्टमाइज कराके सखी की रिसेप्शन में महफिल लूट लेंगी।
आप दिव्या के इस लुक को जब दोस्त की रिसेप्शन के लिए कॉपी करेंगी तो यकीन मानिए सबकी नजर आप पर ही होगी। सीक्वेंस व्हाइट स्कर्ट के साथ खूबसूरत टॉप किसी को मदहोश करने के लिए काफी है।
नेट से बनी लेयर्ड गाउन में दिव्या किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। इस तरह के ड्रेस को कस्टमाइज कराके दोस्त की रिसेप्शन में शामिल हो सकती हैं।
इन दिनों टिशू साड़ी काफी ट्रेंड में है। इसके साथ सीक्वेंस ब्लाउज काफी सुंदर लगता है। आप इस तरह के लुक को भी रिसेप्शन के लिए कैरी कर सकती हैं।
ब्लैक कलर के फुल स्लीव्स टॉप के साथ आप शिमरी स्कर्ट को पेयर कर सकती हैं। इसके साथ आर्टिफिशल डायमंड नेकलेस जोड़कर लुक में चार चांद लगा सकती हैं।
सीक्वेंस ब्लेजर और प्लाजो पैंट में दिव्या काफी स्टनिंग लुक दे रही हैं। आप भी सीक्वेंस कपड़ा लेकर टेलर से इस डिजाइन को बनवा सकती हैं।
गोल्डन सीक्वेंस साड़ी को दिव्या ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज से कैरी किया है। स्लिट स्टाइल साड़ी के साथ आप मिनिमल मेकअप रखिएगा।
अगर आप दोस्त की शादी में शामिल नहीं हो पाई और रिसेप्शन में जा रही है तो लहंगा भी विकल्प हो सकता है।