Sara Tendulkar की 10 क्लासी ड्रेस, BF की पार्टी में मचा देंगी गदर
Other Lifestyle Nov 22 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
शिमरी जंपसूट
अगर आप हॉट और सेसी लुक पाना चाहती हैं तो सारा तेंदुलकर की ये ड्रेस कमाल की चॉइस है। शिमरी जंपसूट आपको लीक से हटकर लुक देगा और आप पार्टी की शान बन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
इंडो वेस्टर्न शरारा
पोल्का प्रिंट में ये डिजाइनर इंडो वेस्टर्न शरारा बहुत ही सुंदर है। सारा इसमें बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इसे लुक को आप शादी से लेकर पार्टी तक में रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लेमन फ्रिल लहंगा
लाइट एंब्रायडरी वाला ये लेमन फ्रिल लहंगा बहुत ब्यूटीफुल है। नियोन कलर में आप इस आउटफिट को चुन सकती हैं। इसपर हेयर को कर्ल बनाकर ग्लैम लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पोल्का शॉर्ट ड्रेस
बैचरल पार्टी से लेकर बर्थडे तक में आप इंडो वेस्टर्न चुन सकती हैं। ये पोल्का शॉर्ट ड्रेस सुंदर ऑप्शन हैं साथ ही इसे आसानी आप ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हॉल्टर नेक गाउन
बीच पार्टी पर जा रही हैं तो ये हॉल्टर नेक गाउन कमाल का लगेगा। इस तरह के गाउन में आप लाइट कलर चूज करें जो कि आपको बहुत ही सुंदर दिखाने में मदद करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
हार्ट शेप नीलेंथ ड्रेस
विंटर सीजन आ चुका है ऐसे में आप बूट्स के साथ ऐसा हार्ट शेप नीलेंथ ड्रेस चुन सकती हैं। ये आपकी उम्र को कम दिखाने में भी मदद करेगी।
Image credits: instagram
Hindi
लखनवी कुर्ती स्टाइल सूट
इंडो वेस्टर्न लुक के लिए आप ऐसी लखनवी कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं। इसके साथ आप जींस, प्लाजो या लेगिंग चुन सकती हैं। इसपर हूप्स ईयरिंग्स चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
ट्यूब टॉप एंड स्कर्ट
मैसी बन हेयरस्टाइल के साथ आप ऐसी ट्यूब टॉप एंड स्कर्ट पहनकर क्लासी लुक पा सकती हैं। इसपर छोटा क्लच बैग व डायमंड नेकपीस या गोल्ड पीस चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
नूडल्स टॉप और जींस
अगर कैजुअल पार्टी में जा रही हैं तो इस तरह के कई स्टाइलिश नूडल्स टॉप और जींस चुन सकती हैं। ये आपको कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइल भी देंगे।