Hindi

Thanksgiving 2023 पर अपनों को दें ये 10 खास गिफ्ट्स और बोलें थैक्यू

Hindi

कैंडल या सुगंधित डिफ्यूज़र

एक सुगंधित मोमबत्ती या डिफ्यूज़र सेट किसी के घर में खुशूब को जोड़ सकती है। थैक्यू बोलने का यह भी तरीका सामने वाले को पसंद आएगा।

Image credits: Getty
Hindi

चॉकलेट या केक

अपनों को थैक्स बोलने के लिए आप चॉकलेट या केक का सहारा ले सकते हैं। उनका मुंह मीठा कराके बोलिए कि आपने मेरी जिंदगी में कई खूबसूरत रंग भरे हैं। इसके लिए थैक्यू।

Image credits: freepik
Hindi

कस्टमाइज गिफ्ट बकेट

फैमिली या फ्रेंड्स को थैक्यू बोलने के लिए आप कस्टमाइज गिफ्ट बकेट भी ले सकते हैं। इसमें उनके पसंद की ड्राईफ्रूट्स, खिलौने, स्नैक्स रखकर उन्हें दें।

Image credits: freepik
Hindi

फूल या गमले में लगा पौधा

फूलों का एक खूबसूरत गुलदस्ता या गमले में लगा पौधा किसी के दिन को रोशन कर सकता है। इस तरह का गिफ्ट आपके रिश्ते की महक तो ताजा करता है।

Image credits: Getty
Hindi

बोर्ड गेम या पज्जल गेम

एक मज़ेदार बोर्ड गेम या एक पज्जल गेम छुट्टियों के मौसम के दौरान पूरे परिवार के लिए मनोरंजन प्रदान कर सकती है। ये भी आप गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ग्रूमिंग किट

थैक्सगिविंग डे पर आप ग्रूमिंग किट भी अपनों को दे सकते हैं। इससे पता चलेगा कि आप अपनों की खूबसूरती का कितना ख्याल रखना पसंद करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

Personalized Gifts

थैक्सगिविंग डे पर आप थैक्यू मैसेज के साथ पर्सनलाइजड मग, फ्रेम, कुशन दे सकते हैं। ये सामने वाले को हमेशा आपकी याद दिलाती रहेगी।

Image credits: freepik
Hindi

पर्सनलाइज ज्वेलरी

अगर आप गोल्ड देने में सक्षम है तो पर्सनलाइज ज्वेलरी दे सकते हैं। आर्टिफिशयल अच्छी क्वालिटी की ज्वेलरी आप दोस्तों को दे सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पर्स

महिला या फिर पुरुष जिसे आप थैक्यू बोलना चाहते हैं उन्हें गिफ्ट के रूप में पर्स भी दे सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सॉफ्ट टॉय

महिलाओं को सॉफ्ट टॉय बहुत पसंद आती है। ऐसे में थैक्यू बोलने के लिए आप सॉफ्ट टॉय का भी सहारा ले सकते हैं। ये आपके रिश्ते को हमेशा सॉफ्टनेस से भरपूर रखेगा।

Image Credits: social media