Hindi

7 सबसे महंगी साड़ियां, जिसकी दीवानी है नीता अंबानी समेत कई सेलेब्स

Hindi

बनारसी साड़ी

सोने और चांदी की जरी के काम के लिए बनारसी साड़ी जानी जाती है। इसे बनाने में भी काफी वक्त लगता है। अच्छी बनारसी साड़ी की कीमत 10 हजार से शुरू होकर 5 लाख तक जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी

तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी रेशम के धागे और अपने ज़री के काम के लिए फेमस है। इस साड़ी की कीमत 12,000 रुपये से शुरू होकर 5 लाख रुपये तक होती है।

Image credits: Karagiri
Hindi

पाटन पटोला साड़ी

गुजरात के पाटन पटोला साड़ी बनाई जाती है।इसे बनाने में 3 से 4 महीने का वक्त लगता है। असली पाटन पटोला साड़ी लेने के लिए आपको एक लाख से ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जामदनी साड़ी

जामदनी साड़ी को बुनने में 14 महीने का वक्त लगता है।200 थ्रेड काउंट वाला बेस लेहरिया पैटर्न की साड़ी खूबसूरत मानी जाती है। ढाकाई मसलिन जामदनी साड़ी की क़ीमत 4 लाख रुपए तक जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

मूंगा सिल्क साड़ी

असम में मूंगा सिल्क साड़ी बनाई जाती है। ग्लोइन टेक्सचर की ये साड़ी येलो और गोल्डन कलर में आती है। यह कई सालों तक नई रहती है। असली मूंगा सिल्क साड़ी  2 लाख रुपए तक की आती है।

Image credits: Instagram
Hindi

कसावू साड़ी

केरल की कसावु साड़ी भी काफी फेमस है। सुनहरे चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी की कीमत 5000 रुपये से शुरू होकर 6 लाख रुपये तक जाती है। इसे हाथों से बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कडवा कटवर्क साड़ी

कडवा कटवर्क साड़ी बनाने के लिए दो कारीगर लगते हैं। ये साड़ी केवल ऑर्डर पर ही बनाए जाते हैं। इस साड़ी की कीमत 5 लाख रुपए तक होती है।

Image Credits: social media