Hindi

कम बजट में शानदार हनीमून, भारत के इन 10 जगहों पर होटल करा लें बुक

Hindi

गोवा

खूबसूरत बीच, शानदार नाइटलाइफ और पुर्तगाली वास्तुकला के लिए जाने जाने वाला गोवा कपल के लिए एक फेसम प्लेस है। न्यूली वेड कपल यहां पर खुलकर हनीमून मनाने जा सकते हैं।

Image credits: Twitter-xplore Goa
Hindi

केरल

केरल में बैकवाटर, हाउसबोट और खूबसूरत ग्रीनरी के लिए फेमस है। मुन्नार, अल्लेप्पी और कुमारकोम केरल के शीर्ष रोमांटिक स्थान हैं जहां हनीमून मनाने के लिए रुख कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

शिमला और मनाली

हिमाचल प्रदेश में बसा हिल स्टेशन शिमला और मनाली भी हनीमून मनाने के लिए बेहतर प्लेस है। सर्दियों के मौसम में स्नो फॉल इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देती है।

Image credits: freepik
Hindi

उदयपुर

झीलों के शहर और पूर्व वेनिस के नाम से विख्यात उदयपुर को आप हनीमून के लिए चुन सकते हैं। यहां ऐतिहासिक महलों और झीलों के बीच रोमांटिक एहसास पा सकते हैं।

Image credits: MakeMyTrip
Hindi

दार्जिलिंग

हिमालय में बसा दार्जिलिंग अपने चाय बागानों, पहाड़ों के मनोरम दृश्यों और सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है। अगर आप प्राकृति प्रेमी है तो हनीमून के लिए यहां भी जा सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ऊटी

तमिलनाडु का एक आकर्षक हिल स्टेशन, ऊटी अपनी बेहतरीन क्लाइमेंट के लिए जाना जाता है। चाय बागानों और नेचुरल खूबसूरती देखने के लिए आप ऊटी का चुनाव कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जैसलमेर

राजस्थान का यह रेगिस्तानी शहर अपने सुनहरे रेत के टीलों, ऊंट सफारी और ऐतिहासिक किलों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर आप कम बजट में शानदार हनीमून का अनुभव कर सकते हैं।

Image credits: freepik

पैसों को घर में खींचते हैं ये 7 Plants, जानें कौन बनाएगा करोड़पति?

देवउठनी ग्यारस पर तुलसी के गमले के पास बनाएं ये 8 ट्रेडिंग रंगोली

साड़ी-लहंगा में लगना है हॉट कुड़ी, तो Nia Sharma से सीखें फैशन करना

5 साउथ इंडियन साड़ी बिन अधूरी अलमारी, हर औरत के लिए जरूरी ये साड़ियां!