Hindi

पैसों को घर में खींचते हैं ये 7 Plants, जानें कौन बनाएगा करोड़पति?

Hindi

हरसिंगार

पारिजात के फूलों यानि हरसिंगार जिस भी घर-आंगन में होता है वहां हमेशा शांति-समृद्धि बनी रहती है। इसके फूल तनाव हटाकर खुशियां और आर्थिक स्थिति सुधारने की क्षमता होते है।

Image credits: social media
Hindi

कनेर

कनेर की तीन सफेद, लाल कनेर और तीसरी पीले कनेर होती हैं। कनेर के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। देवी लक्ष्मी को सफेद कनेर के फूल चढ़ाना शुभ होता है।

Image credits: social media
Hindi

लक्ष्मणा

लक्ष्मणा को घर में किसी भी बड़े गमले में इसे उगाया जा सकता है। कहते हैं कि जिस किसी के भी घर में सफेद पलाश और लक्षमणा का पौधा होता है वहां धनवर्षा होना शुरू हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

श्वेतार्क

श्वेतार्क दूधवाला पौधा होता है, जो गणपति का प्रतीक है। वास्तु अनुसार दूध से युक्त पौधों का घर की सीमा में होना अशुभ होता है किंतु श्वेतार्क से घर में सदैव बरकत बनी रहती है।

Image credits: social media
Hindi

क्रासुला

मान्यता है कि इस पौधे को लगाने से यह धन को आकर्षित करता है। फेंगशुई अनुसार क्रासुला अच्छी-ऊर्जा की तरह धन को भी घर की ओर खींचता है। 

Image credits: social media
Hindi

अपराजिता

यह पौधा धनलक्ष्मी को आकर्षित करने में सक्षम माना जाता है। इतना ही नहीं सफेद और नीले दोनों प्रकार की अपराजिता कई औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रजनीगंधा

रजनीगंधा की तीन किस्में होती है। इसका सुगंधित तेल और इत्र भी बनता है। इसके कई औषधीय गुण भी है।

Image credits: social media
Hindi

तुलसी

तुलसी को माता लक्ष्मी का दूसरा रूप माना गया है। तुलसी सभी तरह के रोगाणु को घर में आने से पहले ही नष्ट कर देती है। यह घर में सुख, शांति और समृद्धि का विकास करती है। 

Image credits: social media

देवउठनी ग्यारस पर तुलसी के गमले के पास बनाएं ये 8 ट्रेडिंग रंगोली

साड़ी-लहंगा में लगना है हॉट कुड़ी, तो Nia Sharma से सीखें फैशन करना

5 साउथ इंडियन साड़ी बिन अधूरी अलमारी, हर औरत के लिए जरूरी ये साड़ियां!

काजल अग्रवाल सी 10 साड़ी-ब्लाउज, दोस्त की शादी में लगा देगा चार-चांद